संदेश

अप्रैल, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: वार्ड सं.3 - विपक्ष में रहने के बाद भी अपने बलबूते पर किया वार्ड का विकास,अब दुसरे वार्ड में है विकास करने की लालसा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। वार्ड संख्या 3 के वार्ड पार्षद संगीता देवी मजबूत विपक्ष में रहने के बाद भी अपने वार्ड में विकास किया है। लेकिन अब भी वार्ड में कुछ और विकास करने की लालसा बची हुई है। हालांकि वार्ड में इनका विरोध भी हुआ,लेकिन इनकी अडिग इरादे के सामने विपक्षियों के हौसले पस्त हो गए। इन्होंने अपने वार्ड में सड़क निर्माण,नाला,पानी,शौचालय,पेंशन सहित अन्य समस्यों का निपटारा भी किया। इन सभी योजनाओं को इनके पति संजय मेहता के सहयोग से ही  संभव हो पाया है। हालांकि परिसीमन बदलने के कारण यह सीट अति पिछड़ा होने के कारण इस बार संगीता देवी को अपनी किस्मत वार्ड संख्या 6 से आजमाना पड़ रहा है और इनके विपक्ष भी मजबूत दावेदारी है। इस बार वार्ड संख्या 6 से अपनी किस्मत आजमा रही है और इनका मुद्दा विकास मॉडल होगा। वार्ड संख्या 3 में मुख्यता चार पुरुष तथा दो महिला उम्मीदवार में चुनाव दंगल में उतरे हुए है। जिसमे दिनेश कुमार,मुनिया देवी,विनोद शर्मा,आलमगीर,रेणु देवी तथा महेश शर्मा मैदान में उतरे हुए है। देखना यह होगा कि इस बार जनता किन्हें आंखों में बसाती है और किन्हें उतारती है।

SHEIKHPURA: घर मे बज रही थी शहनाई, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि ...गूंजने लगी रोने की आवाज़

चित्र
 चन्दन कुमार/शेखपुरा।   घर मे बेटी की शादी की शहनाई बज रही थी। पूरे घरो में परिवारो का आना-जाना शुरू हो गया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था,लेकिन एकाएक उसके पिता रहस्मयी ढंग से गायब हो गया। उसके बाद तो घर मे अफरा-तफरी सा माहौल बन गया। जिसके बाद परिजनों के आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे है। मामला शहर के बुधौली बाजार है। दरअसल 10 मई को संतोष ठाकुर की बेटी लक्ष्मी की डोली उठना था और इसकी तैयारी भी जोरो-शोरो से चल रही थी। परिवारो का आवागमन भी शुरू हो गया था। एकाएक संतोष ठाकुर रहस्मयी ढंग से गायब हो गया। जिसके बाद उसके काफी खोजबीन किया गया,लेकिन उसका पता नही चल सका। अनहोनी घटना से आशंकित उसके परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इस मामले में स्थानीय थाना को सूचना दी गयी है। साथ ही अपने पिता को ढूंढने के लिए बेटी,पत्नी के साथ-साथ अन्य परिजन इस भीष्म गर्मी में इधर-उधर की खाक छान रहे हैं। पत्नी ने बताया कि 25 अप्रैल को उसके पति जिले के आलापुर स्थित बाबा के मजार पर गए थे। लेकिन अब तक लौटकर नही आये। उसके बाद परिजनों ने गांव गए तो पता चला कि वे उसी दिन वापस लौट गए थे। परिजनों ...

SHEIKHPURA: पेयजल संकट से निपटने के लिए पीएचईडी ने जारी किया हेल्पलाईन का नंबर,अबतक 212 चापाकलों की हुई मरम्मति

चित्र
चन्दन कुमार/शेख पुरा।   गरमी बढ़ने के सा थ ही पीएचईडी  विभाग जिला में पेयजल संकट से निवटने की तैयारी में जुट गया है। खराब चापाकलों की मरम्मति और पेयजल संकट वाले इलाकों की सूचना पाने के लिए विभाग के द्वारा कई हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। पीएचईडी के एक्जक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार ने बताया कि उनका नंबर 8544428589, सहायक अभियंता का 8544428753 और कनीय अभियंता का 8544428949 है। इसके अलावा दूरभाष नंबर 06341 - 223262 पर भी खराब चापाकलों की मरम्मति की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। एक्जक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर चापाकल की मरम्मति कर दी जाती है। चापाकलों की मरम्मति के लिए सभी छह प्रखंडों के लिए अलग - अलग एक - एक टीम बनाई गई है। गरमी शुरु होने के बाद अबतक 212 चापाकलों की मरम्मति कराई जा चुकी है। एक्जक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि अभी तक कहीं से भी टैंकर की मांग नहीं की गई है।

SHEIKHPURA: स्क्रूटनी के दौरान सभी नामांकन पाये गये वैध, वार्ड सं- 6 में देवियो के बीच चुनावी घमासान

चित्र
 चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   21 मई को होने वाले शेखपुरा नगर परिषद चुनाव को लेकर कराये गये सभी अभ्यर्थियों का नामांकन वैद्य पाया गया है। नगर परिषद के 27 सीटों के लिये कुल 132 अभ्यथियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सूधार उपसमाहर्ता मो0 यूनूस अंसारी ने बताया कि अब दो मई को कोई भी अभ्यर्थी चुनाव मैदान से अपना नाम वापस ले सकते है। जबकि तीन मई को सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह मुहैया करा दिया जायेगा। इस नगर परिषद के चुनाव में सबसे अधिक अभ्यर्थी वार्ड संख्या छह खाण्डपर के लिये कराये हैं। इस वार्ड से कुल 11 नामांकन पत्र भरा गया है। जबकि सबसे कम वार्ड संख्या 5,13,21 तथा 23 मकदूमपुर से मात्र दो- दो अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जिसमे वार्ड संख्या पाॅच में लोजपा के जिला अघ्यक्ष चंदन यादव की पत्नी पुष्पा यादव तथा राजद के पूर्व जिला अघ्यक्ष राजनीति सिंह की पुत्र वधू नुतन देवी है , वार्ड संख्या 13 में सकीना रुखसार तथा शारदा देवी है,वार्ड संख्या 21 से सैयद सरफ़राज़ अहमद तथा सरफुद्दीन है तथा वार्ड संख्या 23 से पूर्व नगर परिष...

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। वार्ड सं 2 में पांच वर्षों में सत्ता पर काबिज रहने वाले वार्ड पार्षद मो.सफीक ने सिर्फ अपने और अपने चहेते का विकास किया है। जब चुनाव आया है तो मतदाताओ को रिझाने के लिए जहां-तहां निर्माण कार्य करवा रहे है। चूंकि इस बार परिसीमन बदला है और यह सीट अनुसूचित जाति/जनजाति की झोली में आया है। जिसके कारण पंद्रह वर्षो जमे वार्ड पार्षद को अपनी वार्ड बदलना पड़ा है। इस सीट पर 5 पुरुष तथा 2 महिला उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वही वार्ड पार्षद मो सफीक ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। चूंकि वार्ड पार्षद का उम्मीदवार विकास मॉडल को लेकर वोटरों के बीच मे भुनाने को लगे है। जबकि अन्य वार्ड पार्षद उनके द्वारा किये घोटाले और बढ़-चढ़कर विकास की दावे कर रही है। अब देखना यह होगा कि किनके मुद्दे इस चुनाव में जीत हासिल कराते है। मुख्यता इस सीट पर कर्मा मांझी और सतीश चौधरी के बीच टक्कर माना जा रहा है। हालांकि अन्य वार्ड पार्षद सीताराम मांझी,दीपक कुमार,राशो देवी ,बबिता देवी,गौतम कुमार भी अपनी जीत पक्की का भी दावा कर रहे है। ज्ञात यह भी हो कि वार्ड पार्षद मो. सफीक योजना पारित होने के...

SHEIKHPURA: व्यर्थ नही जाएगा रंजीत का बलिदान -रेशमा भारती :शहीद के परिवार से मिलकर दिया सांत्वना

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। नक्सली हमले में शहीद हुए जिला के फुलचोढ़ गांव निवासी तथा सीआरपीएफ के जवान रंजीत यादव के परिजनों से मिलने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार की देर शाम भाजपा नेत्री रेशमा भारती फुलचोढ़ गांव जाकर शहीद के परिवार वालों से मिला तथा पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दिया। इस मौके पर भाजपा नेत्री ने शहीद जवान के पिता इंद्रदेव यादव तथा पत्नी सुनीता देवी से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीएम तथा गृह मंत्री से नक्सलियों और दे श विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि रंजीत के इस बलिदान पर जिला व देश को गर्व है और उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा नेत्री ने बिहार सरकार से शहीद रंजीत का प्रतिमा तथा क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान से शहीद द्वार की मांग की है।

SHEIKHPURA: वार्ड सं.1- योजनाओ का हुआ दुरुपयोग,विकास के नाम पर जनता झेल रही है परेशानी,वार्ड पार्षद ने आरोप को बताया बेबुनियाद

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। नगर परिषद के 27 वार्डो में 132 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमे सबसे अधिक महिला उम्मीदवार 68 तथा पुरुष उम्मीदवार 64 पर पर्चा दाखिल किया है। इस नगर निकाय चुनाव में आधी आबादी का वर्चस्व कायम रहा। नामांकन की तिथि समाप्त होते ही वार्ड पार्षद मतदाताओ को रिझाने के लिए अपने विकास की बाते कर रहे है,वही नये उम्मीदवार बढ़-चढ़कर विकास करने की वायदा कर रहे है। इस बार नगर निकाय चुनाव में परिसीमन बदला तो बहुत वार्ड पार्षद अपनी वार्ड बदलकर चुनावी दंगल में कूद गए है और अपनी क्षेत्र का विकास का मॉडल मतदाताओ को दिखा रही है। आइये जानते है वार्ड सं. 1 का विकास का सच ? कहते है जनता ? इस वार्ड में कामता प्रसाद ने भारी मतों से चुनाव में जीत हासिल की थी और वायदा भी किया था जनता के भरोसा में खरे उतरने का। लेकिन लोगो का आरोप है की चुनाव के बाद तो क्षेत्र का विकास किये सिर्फ अनुपयोगी जगह पर। जहां जनता को कोई फायदा नही मिला और मिला तो सिर्फ परेशानी। अब इस सीट पर जेनरल महिला का कब्जा है। मुख्यता इस वार्ड से वार्ड पार्षद कामता प्रसाद की पुत्रवधू संजना सिन्हा, पू...

नगर निकाय चुनाव - 2017

चित्र
नगर परिषद के सभी 27 वार्डो में विकास हुआ या नही , जनता की राय सिर्फ पढ़े livesheikhpuranews.blogspot.com   तथा   फेसबुक पेज live sheikhpura news   पर प्रतिदिन . जनता औए वार्ड पार्षदों से जुडी विकास का सच ?

SHEIKHPURA :नगर निकाय चुनाव- सबसे ज्यादा वार्ड संख्या 6 में 11 तो 5, 23,13 एवं 21 में महज 2 प्रत्याशी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार वार्ड नंबर 6 में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा है और इस वार्ड में कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। खास बात यह है कि नामांकन कराने के पश्चात अधिकांश प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का जहां दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई वोटर भी कंफ्यूज होने लगे हैं कि प्रत्याशियों की इतनी बड़ी तादाद में आखिर कौन बाजी मारेगा। ऐसे में वार्ड संख्या 06 पर भी लोगों की निगाहें टिक गई है । वही सबसे कम सिर्फ दो प्रत्याशियों की संख्या कुल मिलाकर चार वार्डों में देखी जा रही है। वार्ड संख्या 5 में लोजपा के जिलाध्यक्ष चन्दन यादव की पत्नी पुष्पा यादव एवं राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह की बहू नूतन देवी आमने-सामने हैं। वही वार्ड संख्या 23 में दो प्रत्याशियों में पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव एवं राजेश सिन्हा आमने सामने हैं। वही वार्ड संख्या 13 में सकीना रुखसार एवं शारदा देवी की भिड़ंत होगी तथा वार्ड संख्या 25 में भी महज 2 प्रत्याशी सैयद सरफ...

नगर निकाय चुनाव-पुरुषों पर भारी आधी आबादी , 68 महिला तो 65 पुरुष अभियर्थी,कुल 133 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   इस बार शेखपुरा शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार पुरुषो से ज्यादा आधी आबादी ने रूचि दिखाया है। महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ते हुए कुल वार्ड 27 के सीटों पर 68 अभियर्थियों ने नामांकन परचा भरा है वही पुरुष सिर्फ 65 पर ही सिमट कर रह गए है। कुल आंकड़े के मुताबिक पुरुषों से ज्यादा महिलाएं ही इस चुनावी अखाड़े में उतरी हैं। नामांकन के अंतिम दिन हालांकि अन्य दिनों की भांति प्रत्याशियों की संख्या कम रही, परंतु उनके समर्थकों की चहलकदमी बरकरार दिखी। इस दौरान वार्ड पार्षद दंपत्ति मो शाहबाज खान एवं सकीना रुखसार ने अलग-अलग वार्डो से अपना नामांकन कराया। वार्ड नंबर 14 की निवर्तमान पार्षद शकीना रुखसार ने वार्ड 13 से जबकि उनके पति व वार्ड नंबर 13 के निवर्तमान पार्षद मो शाहबाज ने वार्ड 14 से अपना पर्चा दाखिल किया। आरक्षित सीट में बदलाव के कारण जहां कई पार्षदों को इस बार भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। वही इस पार्षद दंपति को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी और दोनों ने बस अपना सीट एक दूसरे से बदलकर नामांकन कराया। वहीं अन्य प्रत्याशियो...

SHEIKHPURA: 103 वर्षीय वृद्ध बना लोगो के लिए मिसाल ,भीष्ण गर्मी में राहत के लिया शुरू किया निःशुल्क पियाऊ

चन्दन कुमार शेखपुरा। इन दिनों शेखपुरा में 103 वर्षीय वृद्ध लोगो के लिए मिशाल बना हुआ है। भीषण गर्मी से लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से निशुल्क पियाऊ केंद्र बनाया है। यह अभियान चांदनी चौक के 103 वर्षीय एक वृद्ध भगवान दास विश्वकर्मा द्वारा चलाया जा रहा है। वृद्ध ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी पियाऊ की शुरुआत की गयी और यह सेवा निरंतर दो माह तक चलेगी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो से बाजार पहुंचने वाले को पानी पीने के लिए भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर निःशुल्क पानी की व्यवस्था है। वृद्ध ने आगे कहा कि समाज सेवा की भावना से प्रत्येक लोगों को आज आगे आने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद की सहायता के लिए कुछ आवश्यक पहल हो सके। उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम कुछ लोगों के लिए ही मदद के लिए प्रत्येक लोगों को अवश्य कदम बढानी चाहिए। उद्घाटन के पश्चात ही पानी पीने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान लोगों को निशुल्क पेयजल के साथ ...

SHEIKHPURA: अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर शोक सभा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। दुर्घटना में अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह के आकस्मिक निधन को लेकर जिला विधिज्ञ संघ भवन के सभागार में शोकसभा आयोज़ित की गयी। शोक सभा में शामिल अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की । गौरतलब है कि बीते दिन अपने गांव कुशेढ़ी से शेखपुरा विधिज्ञ संघ भवन आने के क्रम में रास्ते में ही उनकी दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। शोक सभा के मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनाेद सिंह, संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव,कमल किशोर, कुणाल मेहता, नागेंद्र  प्रसाद,बनारसी यादव आदि अधिवक्ता मौजद थे! मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा क़ि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है! उनकी कमी विधिज्ञ संघ शेखपुरा हमेशा महसुस करेगा। अधिवक्ता को एकजुट बनाये रखने में उनकी अहम भूमिका को कभी भुलाया नही जा सकता। 

SHEIKHPURA: ड्राइवर की लगी आँख,गड्ढे में पलटी वाहन,हादसे में बचे जिप उपाध्यक्ष

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   ड्राइवर की सतर्कता ही वाहन पर सवार लोगो की सुरक्षा निर्भर करता है। जब ड्राइवर की आंख लग जाए तो हादसा क्या होगा अंदाजा  लगाना मुश्किल होगा।  दरअसल जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह उर्फ बुद्धन भाई अपने सहयोगी के साथ अपने ससुराल नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित साम्वे गाँव से एक शादी समारोह से वापस अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना के दल्लू चौक के पूर्व ड्राइवर की आँख लग गयी और फिर गाडी अनियंत्रित होकर खड्ढे में पलट गई। वाहन में सवार जिप उपाध्यक्ष के साथ उनका बेटा तथा अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। पीछे से आ रही एक अन्य वाहन में सवार लोगों की नजर जब खढ्ढे में पलटी वाहन पर गई तो फिर उन लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को निकाला जा सका। 

SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव- कांटो से भरी सीट से संगीता ने भरा नामांकन परचा,पति है चुनावी गणित के माहिर खिलाडी,विपक्ष हुए गोलबंद

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 से संगीता कुमारी का नामांकन परचा भरते ही विपक्ष गोलबंद होने लगे है और अभी से ही शह और मात का खेल भी शुरु हो गया है। कांटो से भरी इस सीट पर संगीता देवी का डगर कठिन होगा पर उसके पति के चुनावी गणित के कारण विपक्षियों का हौसले पस्त होते दिख रहे है। लगातार वार्ड संख्या 3 से लगातार विजेता रही संगीता कुमारी को इस बार बदले समीकरण के कारण अपनी किस्मत वार्ड संख्या 6 से आजमाना पड़ रही है। जिसके कारण विपक्ष खेमो में हड़कंप मचा हुआ है। हालंकि इस बार सभी विपक्षी खेमा गोलबंद भी दिख रहा है तथा मात देने के लिए तरह -तरह के हथकंडे अपना रहे है। लेकिन चुनावी गणित के माहिर खिलाड़ी उसके पति संजय मेहता भी बेफिक्र दिख रहे और जीत को सुनिश्चित करने को लेकर अपनी निश्चिंत है। 

SHEIKHPURA: प्रेमी जोड़े खेत मे मना रहे थे रंगरेलियां, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना,ग्रामीणों की चुंगल से बाइक से भागा प्रेमी जोड़ा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   एक प्रेमी जोड़े को खेत मे रंगरेलियां मनाना महंगा पड़ गया। पहले तो ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सूचना दी। लेकिन इस दौरान प्रेमी जोड़े ग्रामीणों की चुंगल से बाइक से फरार हो गया। यह वाकया शहर के जखराज स्थान -हुसैनाबाद रोड स्थित एक पूल के समीप हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि दस बजे दिन के एक प्रेमी जोड़ा पूल के समीप बाइक लगाकर गेहू की खेत में घुसकर आपत्तिजनक हरकत करने लगा। गेहू की कटाई कर रहे कुछ किसानों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। कुछ लोगो ने इसकी करतूत मोबाइल में खींच लिया। इस बाद शेखपुरा थाना को सूचना दी गयी। लेकिन पुलिस आने के पूर्व प्रेमी जोड़े ग्रामीणों की चुंगल से निकलकर बाइक से फरार हो गए। प्रेमी युगल जोड़ी चेवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।

SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव- हाई प्रोफाइल सीट से कुमकुम भारती ने भरा पर्चा,किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे शम्भू

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  नगर निकाय चुनाव के लिये नगर परिषद के हाईप्रोफाइल सीट से आज कुमकुम भारती ने अपना नामांकन परचा भरा है। कुमकुम भारती के नामांकन परचा भरते ही इस चुनाव में राजनीती भूचाल सा आ गया है। कुमकुम भारती राजद के वरिष्ठ नेता शम्भू यादव की धर्मपत्नी है। भूचाल आना भी लाजिमी हो जाता है कि शम्भू यादव अपने-आप मे एक शख्सियत है और हर तरह के चुनाव में वे निपूर्ण खिलाड़ी भी माने जाते है। हालांकि अब तक यह साफ नही हो पाया है कि इस वार्ड में प्रतिद्वन्दी कौन होगा। फिलहाल कुमकुम भारती का नामांकन परचा दाखिल करते ही बड़े-बड़े पहलवानो का इस वार्ड में आने को लेकर  पसीने छूट रहे है।  *बीच में फूलो की माला पहनी कुमकुम भारती *  इसलिए वार्ड संख्या 18 की चुनाव कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि इस मामले में शम्भू यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस वार्ड में कोई कांटे की टक्कर नही होगी और वे भारी मतों से चुनाव में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने साफ तौर कहा कि किसी भी तूफान से वे टकराने में सक्षम है। ज्ञात हो कि यह सीट शम्भू यादव के लिए प्रतिष्ठा बनी हुई है।

SHEIKHPURA: ट्रेफिक नियम का अनफ्लो करना अधिवक्ता को पड़ा महंगा ,जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   सिविल कोर्ट शेखपुरा के एक अधिवक्ता को ट्रेफिक नियम को अनदेखा करना महंगा पड़ गया ,जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।  दरअसल कुशेढ़ी गाँव के अधिवक्ता निवासी विनोद कुमार सिंह अपने हेलमेट को बाइक के पीछे बांधकर अपने घर से शेखपुरा आ रहे थे। इसी क्रम में रविवार के दोपहर शेखपुरा -बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग के मिर्ज़ापुर गाँव के समीप उनकी वाइक एक पेड़ से टकरा गया। जिससे इस हादसे में उनका सिर में काफी चोटे आयी और सिर बुरी तरह फट गया। गंभीरावस्था में उन्हें इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया। जहाँ हालत नाज़ुक बनी रहने के कारण उसे पटना रेफर करते समय ही दम तोड़ दिया। बरबीघा थाना पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल में भेजा गया। वकील  की मौत की खबर सुनते ही परिजन एवं अन्य अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गयी।  विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह,संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव,देवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव , मोहम्मद शकील अहमद ,राजीव कुमार समेत कई अन्य  अधिवक्ताओ ने घटना को दुःखद बताया तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद ...

SHEIKHPURA: अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में ज़िला व्यवहार न्यायालय् शेखपुरा परिसर में अधिवक्ताआें के लिये को दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व डीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को दीवानी कानून ,अपराधिक कानून, दलित अत्याचार, महिला तथा बच्चों से संबंधित कानून ,मानव व्यपार संबंधित मामलों पर विशेष नजर रखने तथा इस मामले में टीम बनाकर सर्वे कर लोगों की मदद करते हुए डाटा भी तैयार करने को कहा गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 30 अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने पर विशेष बल दिया गया और इस दिशा में खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक पहल करने को कहा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह,संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ,देवेंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव , मोहम्मद शकील अहमद ,राजीव कुमार समेत कई अन्य लोग मौज...

SHEIKHPURA :छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने किया हंगामा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जवाहर नवोदय विद्याल की छात्राओं ने ज मकर हंगामा किया। छेड़खानी के विरोध में छात्राओं ने डीएम आवास का घेराव किया। हालांकि डीएम के आश्वासन के बाद वो लोग शांत हुए। दरअसल, शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के गर्ल्स होस्टल में दो मनचले छात्र घुस गए। जब छात्राओं को भनक लगी तो पहले दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिया।  विद्यालय प्रबंधन की ओर से आरोपी छात्रों पर कार्रवाई होता नहीं देख छात्राएं नाराज हो गयी। गुस्से में उन्होंने हंगामा करते हुए डीएम आवास का घेराव किया।  जिसके बाद अपर समाहर्ता ज्ञान प्रकाश वहां पहुंचे और छात्राओं को समझा कर मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार लगातार पैनी नजर रख रहे हैं।

नगर निकाय चुनाव - हॉट सीट से पुष्पा यादव ने भरा नामांकन पर्चा,चुनाव की दशा व दिशा तय करेंगे सतपाल,राजनीती खेमे में मची हड़कंप

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   नगर परिषद शेखपुरा के लिए होने वाले निकाय चुनाव के सबसे हॉट  सीट से शहर के चर्चित हस्ती पुष्पा देवी ने वार्ड संख्या 5 से नामांकन परचा भरा। पुष्पा यादव का पर्चा भरते ही राजनीतिक खेमे में हड़कंप मच गया। इसका मुख्य किंगमेकर सतपाल यादव माना जा रहा है। चूँकि पिछले नगर परिषद चुनाव में सतपाल यादव ने किंगमेकर की भूमिका निभाते हुए कई खेमो को ध्वस्त करते हुए नगर परिषद की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। इस बार सतपाल यादव खुद अपनी भाभी पुष्पा यादव को नगर परिषद चुनाव में उतारा है। जिससे राजनीतिक खेमे में हड़कंप मचना भी तय था। चूँकि पुष्पा यादव के पति व ससुर शहर के नामी-गिरामी हस्ती है। पहली बार राजनीतिक चुनाव में उतरी पुष्पा देवी मुख्यता: गृहिणी है और उनके लिए यह चुनाव एक चैलेंज है। लेकिन राजनीतिक में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उसके पति और देवर के सामने यह चुनौती कुछ भी नहीं है। हालंकि चुनावी मैदान में कदम रखने पर पुष्पा यादव  को वार्ड संख्या 5 के बिभिन्न तबको का भरपूर सहयोग मिलेगा। फिलहाल अब यह देखना होगा की इस बार नगर परिषद की कुर्सी किसका कब्जा कायम रहता है। इस ...

SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव-बदलने लगी वार्डो की परिदृश्य,वोटरों की डैमेज कंट्रोल पूरा करने में जुटे वार्ड पार्षद

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। यदि आप किसी समस्या से परेशान है और हर रास्ता बंद हो गया है। इस बुरे वक्त में शायद भगवान भी आपका नही सुन रहा है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अब आपकी सारी समस्या को वार्ड पार्षद दूर कर देंगे। अपने वोटरों को कैसे खुश रखे इसके लिए वार्ड पार्षद अपने -अपने वार्ड की परिदृश्य बदलने में दिन -रात एक किये हुए है।  दरअसल नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही वार्ड पार्षद अपने वोटरों को खुश रखने के वार्डो में सड़क ,नाला ,पानी की व्यवस्था को लेकर दिन-रात लगे हुए है। बीते पांच वर्षो में इक्का - दुक्का वार्डो में विकास कार्य तो नज़र आया ,लेकिन अब पूरे वार्डो में विकास की लहर देखने को मिल रहा है। यदि किसी पुराने समस्या से परेशान है और आपकी बात भगवान भी नही सुन रहा है तो अब वार्ड पार्षद आपकी समस्या सुन लेगा और हल भी कर देंगा। इन दिनों वोटर को खुश करने के लिए वार्ड पार्षद बिलकुल नये अंदाज में पेश आ रहे है। संभावित वार्ड पार्षदों का तो क्या कहना।  शेखपुरा नगर परिषद में कुल 27 वार्ड है तथा 19 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक नामाकन की तिथि घोषित किया गया है। जबकि 21 मई क...

SHEIKHPURA: मुखिया की दबंगई, मनमाफिक काम नहीं करने अंचल अमीन को पीटा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले के चेवाडा के मुखिया का दबंगई देखने है ,मनमाफिक काम नहीं करने पर कार्यालय में घुसकर अंचल अमीन की पिटाई कर दी। इस सम्बन्ध में पीड़ित अमीन द्वारा स्थानीय थाना को सुचना दी गयी ,लेकिन मुखिया के गुंडागर्दी के सामने थानाध्यक्ष भी बेबस दिखे।  अंचल अमीन अजय कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार में ही चौक के पास एक जमीन की मापी करने गए थे मापी करने के बाद वे अपने कार्यालय में सम्बंधित दस्तावेज तैयार करने में जुटे थे की इसी क्रम में पंचायत के मुखिया दयानंद चौधरी अपने गुर्गो के साथ आ धमके और मनमाफिक रिपोर्ट बनाने को कहा ,अमीन द्वारा इनकार करने पर मुखिया ने अपने गुर्गो के साथ कार्यालय में ही जमकर पिटाई कर दी और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी तथा सभी कर्मी मूकदर्शक बन घटना को देखते रहे। घटना से आहत अमीन ने चेवाड़ा थानाध्यक्ष को फोन कर इस बात की जानकारी दी।  घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया की अंचल अमीन तथा मुखिया के मामूली बकझक हुई है। दोनों पक्षों के बीच के विवाद को सुलझाने का प्रयास किया ज...

SHEIKHPURA: किराना दुकान में लगी आग

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में एक किराने की दुकान में बीती रात्रि आग लग गई। इस आगलगी की घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि यह दुकान विधापुर गाँव का विजय साव है। बीती रात्रि शार्ट शर्किट से किराना दुकान में आग पकड़ ली और दूकान में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गयी। 

SHEIKHPURA: बिजली ऑफिस पर ग्रामीणों का हमला,कार्यालय छोड़कर भागे अधिकारी व कर्मी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   सदर प्रखंड के गवय गांव के ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में हमला बोलकर अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी। लोगो को समझाने पर पहुंचे बिजली विभाग के एक कर्मी नवलेश कुमार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और बिजली बिभाग में तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। मौके की नज़ाकत देखते बिजली बिभाग के अधिकारी सहित अन्य कर्मी ऑफिस में ताला जड़कर फरार हो गए।  दरअसल बिजली विभाग ने बिना गांव गये एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर 34 लोगो पर बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज करवा दिया। लोगो ने इस संबंध डीएम तथा बिजली विभाग को आवेदन देकर कहा कि सभी लोग मीटरधारी है तथा हर माह बिजली बिल को भी जमा कर देते है। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही से नाराज़ लोगो ने बिजली विभाग का घेराव कर दिया। जब लोगो को समझाने आये बिजली विभाग के एक कर्मी नवलेश कुमार ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे लोग भड़क उठे और तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

SHEIKHPURA: केंद्र सरकार के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन, अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल की जलाई प्रतियां

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जिला कोर्ट से निकलकर समाहरणालय परिसर में विधेयक की प्रतियां जलायी और नारेबाजी की। बता दें कि विधि आयोग की ओर से प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2017 का वकीलों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी सिलसिले में वकीलों ने अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार को न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्च निकाला और न्यायालय परिसर में ही धरना पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष  विनोद सिंह, सचिव विपिन सिंह एवं संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव ने  कहा कि केंद्र सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो और उग्र आंदोलन होगा।

SHEIKHPURA: जिले में व्याप्त है भ्रष्टाचार,अनशन पर बैठा युवक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। जिले के विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए युवक विकास कुमार ने  समाहरणालय के समक्ष अनशन शुरु कर दिया है तथा भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। सदर प्रखंड अंतर्गत वर्मा गांव निवासी युवक विकास कुमार ने अनशन पर बैठते हुए कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों में बड़े पैमाने पर मनरेगा में गड़बड़ी की जा रही है और यह गड़बड़ी अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है जो कि काफी संगीन मामला है एक तरफ जहां मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और वह पलायन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मशीन से काम करा कर मुखिया एवं अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इंदिरा आवास के आवंटन में काफी बड़ी धांधली की गई है और इसमें भी अधिकारियों का बोलबाला रहा है युवक ने कहा कि भ्रष्टाचार की लड़ाई वह लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में आम लोगों को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी होगी बहरहाल लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के बैनर तले विकास द्वारा शुरू अनशन में उनके साथ अजय कुमार अभय कुमार समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। 

SHEIKHPURA: अनशन का तीसरा दिन - शिक्षक परिवार को समझाने का प्रयास हुआ विफल ,लोगो ने जिला प्रशसन खिलाफ लगाये नारे

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। गलत तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ अपने परिवार के साथ पीड़ित शिक्षक का अनशन तीसरे दिन भी जहाँ लगातार जारी रहा वहीँ  अनशन पर बैठे शिक्षक के परिवार को अधिकारियो द्वारा समझाने का प्रयास विफल रहा। अधिकारी के जाते ही मौजूद प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव नरेश शास्त्री सहित अन्य लोगो ने प्रशासन विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अनशन के दूसरे दिन शिक्षक के पिता व 80 वर्षीय अर्जुन सिंह की हालत बिगड़ने के बाद बीती मध्य रात्रि सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। जबकि शिक्षक और उनकी पत्नी एवम पुत्री  अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं।    गौरतलब है क़ि चेवाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित विद्यालय बेलखुंडी के शिक्षक रामललन कुमार को  बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ शिक्षक अपने परिवार के सदस्यों में अपने पिता के अलावे पत्नी शोभा देवी,ईशा कुमारी के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए है। इस आमरण अनशन का प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मामले को तूल पकड़ा दिया है। ज्ञात हो की शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलखुंडी में वे शारारिक शिक्षा के शिक्षक क...

SHEIKHPURA: वोट के ठेकेदार ही बिगड़ते हैं सामाजिक समरसता : गिरिराज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा जिले के बरबीघा स्थित रामपुर सिन्डाय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वोट के ठेकेदार ही सामाजिक समरसता को बिगाड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर बनेगा और राम मंदिर के निर्माण में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम समाज भी अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाएंगे क्योंकि दोनों के पूर्वज एक ही हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के वैसे लोग ही राम मंदिर का विरोध करते हैं जो वोट की ठेकेदारी करते हैं तथा इसके अलावा अन्य मुस्लिम समाज के लोगों को राम मंदिर के निर्माण से कोई एतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि कहीं बाहर से भारत आने वाला बाबर जिसकी मौत भी दूसरे देश में हुई थी, अगर उसे आइकॉन समझा जाता है और उसके प्रति सहानुभूति हो वहीं दूसरी ओर ओर इसी देश में जन्म लेने वाले हमारे पूर्वज श्रीराम को दरकिनार किया जाता हो तो यह बहुसंख्यक को कभी कबूल नहीं होगा और जब कबूल नहीं होगा तो इसके दुष्परिणाम भी काफी गम्भीर होंगे। बहरहाल बरबीघा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं...

SHEIKHPURA: मोदी सरकार के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने वाहन से लालबत्ती हटाया

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   सरकार ने फैसला अभी लागू भी नहीं किया है उससे पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज से ने अपनी गाड़ी लाल बत्ती उतार दी है। गिरिराज सिंह ने शेखपुरा के बरबीघा  में स्वंय अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतारी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला स्वागत योग्य है।  साथ ही उन्होंने कहा कि आम व खास में कोई फर्क नहीं होता है। सभी लोगों को अपनी गाड़ी से लाल बत्ती उतार देनी चाहिए। फैसले की जानकारी मिलते ही गाड़ी से लाल बत्ती हटा दी। गौरतलब है कि अगामी एक मई से सिर्फ पांच लोग ही लाल बत्ती का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश व लोकसभा स्पीकर होंगे।

SHEIKHPURA: खूब मजा लिया लैपटॉप का,अब नही लौटाये तो एनओसी से किया जाएगा वंचित

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   वार्ड पार्षदों को स्मार्ट बनाने के लिए वर्ष 2016 में नगर परिषद द्वारा उन्हें लैपटॉप दिया गया था। इसके माध्यम से नगर परिषद के योजनाओं की मॉनीटरिंग व उसके डाटा से पार्षद अपडेट रहते। लेकिन अधिकांश पार्षद इसका समुचित उपयोग नहीं कर पाये। अब जबकि नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है तो पार्षदों को अपना-अपना लैपटॉप निगम कार्यालय में जमा करना होगा। तभी उन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिलेगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद को लैपटॉप दिया गया था। लैपटॉप देने के दौरान यह करार किया गया था कि चुनाव के समय लैपटॉप वापस ले लिया जायेगा तभी नो ड्यूज मिलेगा। अब नगर निकाय चुनाव नजदीक है और पार्षद लैपटॉप जमा करने में जुटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि धीरे-धीरे सभी 27 पार्षदों ने लैपटॉप जमा करा कर नो ड्यूज ले रहे है। जिन भी पार्षदों द्वारा लैपटॉप जमा नहीं कराया जायेगा तब तक नो ड्यूज नहीं मिलेगा।  विदित हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद के वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया था। ताकि पार्षद नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की...

SHEIKHPURA: ...गये थे मजदूरी करने ,हादसे ने ली दो की जान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   पिकअप वैन की छत पर बैठकर सफर करना चार मजदूरों को भारी पड़ा। रेलवे पुल में चारों के टकराने से दो युवक की मौत हो गयी, जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव में चार युवक मजदूरी करने पिकअप वैन से गये थे। लौटने के दौरान पिकअप वैन में भूसा भर लिया और खुद वैन की छत पर बैठ गये। इसी दौरान गांव के समीप बन रहे रेलवे पुल में बैठे चारों मजदूर टकरा गया। वैन की स्पीड तेज रहने के कारण अखिलेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि अजित मांझी को मरा हुआ समझकर पास की नदी के किनारे फेंक दिया। वहीं,मुकेश यादव और मनोहर यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे के खोजबीन के बाद घायल अजित मांझी को ढूंढकर सदर अस्पताल लाया, लेकिन तब तक उसकी मौत गयी है। घटना के बाद करिहो गांव के आरोपी ड्राइवर राजेश यादव तथा साधू यादव फरार हो गए हैं। दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ ह...

SHEIKHPURA: मुखिया पर है मनरेगा में भष्ट्राचार का आरोप,डीएम ने किया सम्मानित

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   फाइल - मुखिया को सम्मानित करते डीएम  सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का"शायद ही यह मुहावरा चरितार्थ हो,लेकिन शेखपुरा में इसे सहज देखा जा सकता है। अरियरी प्रखंड के लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार पर ग्रामीणों ने मनरेगा में भष्ट्राचार का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत लोक जन शिकायत केंद्र में दर्ज कराया है। जिसकी जांच अभी चल रही है। वही मुखिया को डीएम ने ओडीएफ के तहत सम्मानित किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि मनरेगा में किस तरह भष्ट्राचार व्याप्त है। जिस मुखिया पर करवाई होना चाहिये था,उसी मुखिया को अधिकारी सम्मनित कर रहे है। इसकी बानगी लोक जन शिकायत केंद्र में देखने को मिला है। लोहान गांव के ओमकार वर्मा ने एक शिकायत दर्ज कराया है। जिसमे साफ़ तौर बताया गया है की वे आज तक मनरेगा में काम नहीं किया है और मनरेगा की मजदूरी का रुपया उसे पासबुक में आ गया है। अब मुखिया ने अपने गुर्गो की मदद से गुहार लगाया है। आये दिन उसके गुर्गे रूपये के लिए उसको तंग -तबाह कर रहे है। इस तरह के मामले आने पर अधिकारी सकते में आ गए और मामले की जाँच में जुट गयी है।...

SHEIKHPURA: बर्खास्तगी के खिलाफ दूसरे दिन भी अनशन जारी, शिक्षक के पिता की बिगड़ी हालत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   गलत तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ अपने परिवार के साथ पीड़ित शिक्षक का अनशन दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा।  अनशन के दूसरे दिन शिक्षक के पिता व 80 वर्षीय अर्जुन सिंह की हालत बिगड़ गई ।हालांकि इसके बाद भी वह अनशन स्थल पर बैठे हुए हैं    गौरतलब है क़ि चेवाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित विद्यालय बेलखुंडी के शिक्षक रामललन कुमार को सिस्टम के लचर व्यवस्था के कारण बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ शिक्षक अपने परिवार के सदस्यों में अपने पिता के अलावे पत्नी शोभा देवी,ईशा कुमारी के साथ बीते दिन से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए है। इस आमरण अनशन का प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भी समर्थन में  है। इधर अनशन को लेकर शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चेवाड़ा के बीईओ को जबाब-तलब किया है। साथ ही अनशन के दूसरे दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी चांदनी चौक पहुंच अनशन तुड़वाने का लिए अथक प्रयास किया परंतु अनशनकारी अपनी मांग पर डटे रहे। आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलख...

SHEIKHPURA: नदी में डूबने से छः वर्षीय बच्चे की मौत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। फाइल फोटो  जिले के अरियरी थाना क्षेत्र स्थित फरपर गांव के नदी में डूबने से छः वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है। इस घटना के पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फ़ैल गया है। मृत बालक गांव के ही बीरबल चौहान का पुत्र रुपेश कुमार है तथा वे नदी के किनारे खेल रहा था ,इसी क्रम में नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। बालक मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। पीड़ित परिवारों को लोजपा जिलाध्यक्ष चन्दन यादव ने सांत्वना दी है।

SHEIKHPURA: पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त गिरफ्तार , बसपा नेत्री पर हमला का था आरोपी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त को कसार थाना पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। बसपा नेत्री ललिता देवी पर मामूली बात पर हमला करने वाले आरोपी  बन्ना मांझी   को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया था। लेकिन देर रात आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी मीडिया को मिलते ही पुलिस को किरकिरी हो गयी थी। आनन -फानन में टीम गठित किया गया और उसे चंद्रदीप थाना क्षेत्र से दोबारा गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की साँस ली।  थानाध्यक्ष रविन्द्र महतो ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चांदी गांव का बन्ना मांझी हाथों में लगी हथकड़ी से हाथ निकालकर और खिड़की से निकलकर फरार हो गया। घटना के समय निगरानी में जमे चौकीदार मुरारी महतो शौच के लिए गये हुए था।  इसकी सुचना मिलते पूरे बिभाग में हडकंप मच गया ,फिर पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त आरोपी को दोबारा चन्द्रदीप थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है .

SHEIKHPURA: पति ने देश की आज़ादी में दिया था योगदान ,अब राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी को किया सम्मानित

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल रामनाथ कोविंद के अलावा लालू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम में शिरकत किया। इस अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मित्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने हाथों से 15 राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया। वही इस समारोह में स्वंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया गया। जिसमे जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित माउर गाँव के शहीद स्वंत्रता सेनानी सुरमा सिंह की धर्मपत्नी सुमित्रा देवी को भी सम्मानित किया है। राष्ट्रपति द्वारा सम्मनित किये जाने पर उसके  परिजन तथा गाँव वाले गदगद है। इसकी खबर मिलते ही लोगो द्वारा उनके परिवारों को बधाई देने का ताँता शुरू हो गया है। 1947 में सुरमा सिंह ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा देश की आजदी में बड़ी भूमिका भी निभायी थी।

SHEIKHPURA: बर्खास्ती के खिलाफ शिक्षक ने परिवार के साथ शुरू किया आमरण अनशन , प्रारंभिक शिक्षक संघ भी समर्थन में उतरे

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   इसे सिस्टम का दोष कहिये या फिर शेखपुरा के अधिकारी का मनमानी। एक शिक्षक शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था का भेंट चढ़ गया है। सिस्टम के आगे बेबश आखिरकार एक शिक्षक अपने परिवार के साथ चांदनी चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए है। दरअसल चेवाड़ा प्रखंड स्थित उत्क्रमित विद्यालय बेलखुंडी के शिक्षक रामललन कुमार को सिस्टम के लचर व्यवस्था के कारण बर्खास्त कर दिया गया। शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ शिक्षक अपने परिवार के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए है। इस आमरण अनशन का प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भी समर्थन में उतर गए है। इधर अनशन की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चेवाड़ा के बीईओ को जबाब-तलब किया है। आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलखुंडी में वे शारारिक शिक्षा के शिक्षक के पद पर में पदस्थापित थे। लेकिन एक वर्ष का शारारिक शिक्षा का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को अबैध घोषित करते हुए दिसंबर माह को बर्खास्त कर दिया है। जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के पूर्व आयुक्त मदन मोहन रॉय ने श...

SHEIKHPURA: शेखपुरा में दबंग लेडी से त्रस्त राइस मिल मालिक ने लगाया डीएम से गुहार,सरकारी सेवा का जमाती है धौस

चित्र
शेखपुरा। इन दिनों शेखपुरा के मेहुस गांव दबंग लेडी का कहर जारी है। आये दिन किसी न किसी पर अपनी वर्चस्व जमाने के लिए उसे तंग-तबाह करती रहती है। यदि कोई विरोध करता है उसे अपनी सरकारी सेवा का धौस जमाते हुए रेप केस में फंसा देने की धमकी देती है। इस बार उसकी निशाना एक राइस मिल का संचालक बना है और उसे तंग-तबाह करने को लेकर कोई कसर नही छोड़ रही है। दबंग लेडी से त्रस्त राइस संचालक ने डीएम से गुहार लगाया है।दरअसल राइस मिल संचालक से रुपया ऐठने के लिए दबंग लेडी ने उस पर झूठ-मुठ मेहुस गांव में स्थित दानी राइस मिल के संचालक शंकर दानी ने दिए आवेदन में दबंग लेडी की आतंक से बचाने के लिए डीएम से गुहार लगाया है। इस बाबत शंकर दानी सिंह ने बताया कि दबंग लेडी बेबी कुमारी का घर मेहुस स्थित उसके राइस मिल के पास है तथा बरबीघा के काजीफतुहचक गांव के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित है।  तीन माह पूर्व अपनी सरकारी सेवा की धौस जमाते हुए 10 हज़ार रुपये प्रति माह का डिमांड किया। जब राइस मिल संचालक ने असमर्थता जतायी तब उसने झूठे केस में फंसा देने की धमकी दिया। उसके बाद दबंग लेडी ने राइस मिल संचालक को तबाह कर...

SHEIKHPURA: मानदेय में बढ़ोतरी को की मांग को लेकर टोला सेवक भी उतरेंगे सड़कों पर,बैठक में आंदोलन का लिया निर्णय

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर टोला सेवक भी सड़कों पर उतरने को लेकर कमर कस लिया है। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक के दौरान टोला सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता से चरणबद्ध आंदोलन करने संकल्प लिया। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मांझी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान बड़ी तादाद में टोला सेवकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के समय में टोला सेवकों को मामूली मानदेय दिया जा रहा है ,जबकि इसके बदले टोला सेवकों से कई काम लिए जा रहे हैं। इस महंगाई के समय में टोला सेवकों को अपना परिवार चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके मानदेय को बढ़ाने की दिशा में सरकार को आवश्यक कदम उठाना होगा।उन्होंने कहा कि समय सारणी में किए गए परिवर्तन को वापस लेने ,टोला सेवकों को शिक्षक में समायोजन , मानदेय बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और इसी क्रम में 29 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है ।इसके बाद भी निरंतर आंदोलन जारी रहेगा रहेगा ।मौके पर संघ के सचिव नियंत मांझी...

SHEIKHPURA: किसके इशारे पर मतदाता सूची में किया गया हेर-फेर ,वार्ड 23 का मामला भी जा सकता हाईकोर्ट

चित्र
चन्दन कुमार/ शेखपुरा।   इन दिनों शेखपुरा के अधिकारियो और शहर के रसूखदार के बीच मतदाता सूची में हेरफेर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार्ड संख्या 18 का मामला अभी थमा भी नहीं की अब वार्ड संख्या 23 में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है। अब वार्ड संख्या 23 के संभावित उम्मीदवार राजेश कुमार सिन्हा अधिकारियो के मनमानी के खिलाफ उच्च न्यायलय जाने की तैयारी में है। अब अधिकारियो की मुसीबत कम होता नहीं दिख रहा है।  इससे साफ़ जाहिर होता है की किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में अधिकारी काम कर रहे है।  संभावित उम्मीदवार राजेश कुमार सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस वार्ड से कई लोगों का नाम दूसरे वार्ड मे अंकित करा दिया गया है। जबकि 2012 के निकाय चुनाव मे वार्ड क्षेत्र मे बसे लोगों का नाम मतदाता सूची में अंकित रहने से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किए थे। लेकिन इस बार कई लोगों का नाम वार्ड क्षेत्र 23 के  मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है। इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन के अलावे राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष भी आवेदन दिया गया ले...

SHEIKHPURA: नगर निकाय चुनाव-सजने लगा है अखाड़ा,शह व मात का खेल शुरु,छुटभैये नेता भी भुनाने में जुटे

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। नप चुनाव को लेकर अखाड़ा सजने लगा है और मोहरें सजाने को लेकर शह व मात का खेल भी शुरु हो गया है। इसी बीच यह खबर भी छनकर सामने आने लगी है छुटभैये नेता अपनो आप को भुनाने में भी लग गए है। तेज होती प्रशासनिक कवायद के बीच विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा मतदाताओं के साथ मंत्रणा शुरू कर दिया गया है जबकि पहली बार भाग्य आजमाने को ले उत्साहित संभावित प्रत्याशियों के द्वारा चुनावी गणित के फार्मूले को जानने की कोशिश शुरु कर दी गई है। सुबह- सुबह अलग अलग टहलने के लिए घर से निकलने वाले महानुभाव अब जत्थे में दिखने लगे हैं। पंडित जी और मौलाना साहब का द्वार भी इन दिनों खिला -खिला नजर आने लगा है। किनकी होगी जीत और किनके नसीब में लिखी है हार, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन इतना तय है कि इस बार कई दिग्गजों को गर्मी के इस मौसम में ठंढ़ का एहसास जरुर होना है। लगभग सभी वार्डों में चल रही चर्चाओं के बीच देवियों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मतदाताओं सहित संभावित प्रत्याशियों के बीच भी अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। कई वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए जाने के कारण ...

SHEIKHPURA: मुख्यमंत्री के घेराव को लेकर सेविका-सहायिकाओं ने कसी कमर,आंदोलन की सफलता को लेकर की गई बैठक

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   अपनी मांगों के समर्थन को लेकर जहां आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का हड़ताल 23 में दिन भी जारी रहा, वही इन सबके बीच आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर आयोजित बैठक में सबों ने एकजुटता से अपनी लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया। इस क्रम में आगामी 20 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री के घेराव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका एवं अन्य कर्मचारियों की बैठक हुई। इस आंदोलन का समर्थन कर रहे सीपीआई के कई नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने और जब तक उसे सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाए तब तक सेविका को 18,000 रुपए एवं सहायिका को 10,000 का मानदेय दिया जाना ,सेवानिवृत्ति के पश्चात 5000 पेंशन एवं 5 लाख रुपए एक मुस्त राशि समेत अन्य मांगों पर सरकार को अपनी सहमति की मुहर लगानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के...