संदेश

जून, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SHEIKHPURA: चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव संपन्न

चित्र
चंदन कुमार/शेख पुरा। चाक -चौबंद व्यवस्था के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव संपन्न हो गया। इस दौरान शेखपुरा प्रखंड के लिए सदर प्रखंड मुख्यालय में जहां मतदान कराया गया, वहीं अरियरी प्रखंड के लिए अरियरी प्रखंड मुख्यालय में मतदान के लिए बूथ बनाया गया। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर बनी रही। इस दौरान वोटरों को घंटो तक कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि एक ही वोटर को विभिन्न पदों के लिए कई वोट दिए जाने के कारण काफी समय लग रहा था। ऐसे में मतदान की प्रक्रिया धीमी होना स्वाभाविक था। बहरहाल शेखपुरा प्रखंड में  47. 40% मतदान हुआ जो कि काफी कम माना जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि कुल 1118 वोटरों में से महज 530 वोटरों ने ही अपने  मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे। मतदान केंद्र पर्यवेक्षक विजय कुमार यादव, निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी जायजा लेते रहे। वहीं अरियरी प्रखंड पर नजर डाली जाए तो यहाँ शेखपुरा की अपेक्षा मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले वोटरों की सं...

SHEIKHPURA: मत्स्यजीवी चुनाव में बच्चनदेव और दारो ने मारी बाजी,अरियरी में राजू और रामरतन का दबदबा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में जहाँ बच्चनदेव चौहान और दारो बिन्द ने बाजी मारी,वही अरियरी में रणजीत चौहान उर्फ़ राजू तथा रामरतन चौहान ने अपना दबदबा कायम किया। देर शाम इस चुनाव के परिणाम आते ही विजेता को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।बहरहाल शेखपुरा प्रखंड के लिए हुए चुनाव में बच्चनदेव चौहान ने अपने सचिव का पद फिर से अपने नाम करते हुए प्रितिद्वंदी चमक लाल साहनी को 127 वोटों से हरा दिया। बच्चन ने कूल 270 वोट हासिल किये, जबकि अध्यक्ष पद पर दारो बिन्द ने 267 वोट हासिल करते हुए अपने प्रितिद्वंदी बबिता कुमारी को 60 वोट से हरा दिया। वही अरियरी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव परिणाम पर नजर दौड़ाई जाय तो सचिव पद की लड़ाई में एक बार फिर सनैया पंचायत के मुखिया पति पप्पू चौहान का दबदबा कायम रहा तथा उनके भाई रणजीत चौहान उर्फ़ राजू ने 37 वोट से जीत हासिल की। उनके सामने अरुण चौहान के भाई राजीव चौहान थे। गौरतलब है कि अरुण चौहान खेमे का करीब 20 बर्षों से इस पद पर वर्चस्व था।इससे पहले पंचायत चुनाव में भी पप्पू चौहान ने 15 बर्षों के वर्चस्व को खत्म कर अपनी ...

SHEIKHPURA: कमीशनखोरी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन बना नगर परिषद भवन,कमरों के दीवारों में कई जगह आयी दरार,होगी जांच

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। कमीशनखोरी ने नगर परिषद भवन को भी नही बख्शा। आलम यह है कि कमरों के दीवारों में जगह-जगह दरार आ गयी है। सभापति की कुर्सी संभालते ही मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने जांच की मांग की है। दरअसल करोड़ो रुपये की लागत से नगर परिषद भवन बनाया गया,उद्घाटन के महज साल भर के अंदर ही कमरों की दीवारों में जगह-जगह बड़ी दरारे आ गए है। जिससे वार्ड पार्षद दहशत में राह रहे है और कहते कि यदि भूकम्प आया तो फिर भवन का अंजाम क्या होगा। नगर परिषद सभापति कुमकुम भारती ने कहा इस पूरे मामले में जांच करायी जाएगी तथा इसकी गुणवत्ताहीन कार्यो की सूचना नगर विकास बिभाग पटना को भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस नए भवन का उद्घाटन 26 जनवरी 2017 को किया गया था। मुख्य पार्षद के इस कड़े रुख के बाद तथाकथित ठीकेदार मामले को मैनेज करने में लगे हुए है।

SHEIKHPURA: पढाई कर लौट रही थी छात्रा और...

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   टयूशन पढ़कर साईकिल से घर लौट रही छात्रा को एक पिकअप भान ने रौंद डाला ,जिससे वे बुरी तरह घायल हो गयी। गंभीर अवस्था में छात्रा को एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया और फिर उसे पटना रेफर किया गया परन्तु इसके कुछ समय बाद ही उसकी मौत ही गयी। दरअसल,शहर के आरडी कॉलेज मोड़ के समीप वुधवार को दिन के 10 बजे एक पिकअप भान ने साईकिल सवार छात्रा को कुचल डाला। इस हादसे में गंभीर रुप से घायल छात्रा को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था पर बीच रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृत इंटर की यह छात्रा कोरमा थाना क्षेत्र के भदौस गांव की अर्चना कुमारी बतायी जाती है। घटना को अंजाम देकर पिकअप भान का ड्राइवर भाग निकलने में सफल रहा। इस संवंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है।

SHEIKHPURA: धरती के भगवान ने ली एक और जान,मृतक के परिजनों ने कराया मामला दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा में धरती के भगवान ने एक और जान ले ली है। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बबाल काटा। इस पूरे मामले में दोषी चिकित्सक के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।  मृतक महिला 27 वर्षीय कंचन देवी लखीसराय जिले के गिरधरपुर गांव निवासी बलराम महतो की पत्नी बताई जाती है तथा वो पिछले कुछ महीनों से अपने नैहर व शेखपुरा जिले के महसार गांव आई हुई थी। इसी क्रम में परिजनों ने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व ही कंचन देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा उनका चेकअप सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम द्वारा किया गया था। मृतक महिला के भाई रामनरेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन का ऑपरेशन 27 जून को ही किया जाना था, परंतु चिकित्सक के. पुरुषोत्तम ने उस दिन ऑपरेशन नहीं किया और अगले दिन अर्थात वुधवार को दोपहर बारह से एक बजे तक ऑपरेशन की बात कही। परन्तु अगले दिन भी वह सदर अस्पताल नहीं पहुंचे। निर्धारित समय बीत जाने पर परिजन चिकित्सक को बुलाने उनके निजी क्लिनिक पर गये, परंतु उन्हें डॉक्टर से मिलने नहीं दिया गया और इसी दौरान अस्पताल में भर्ती कंचन ने दम तोड़ ...

SHEIKHPURA: बाइक दुर्घटना पूर्व आर्मी जवान घायल,पटना रेफर

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा - लखीसराय मुख्य मार्ग के समीप नीरपुर मोड के समीप अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर पलटने से वाइक पर सवार कैथवां गांव के पूर्व आर्मी व राइस मिल मालिक सुबोध सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये। सर में चोट रहने के कारण इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। सोमवार की देर शाम पूर्व आर्मी गांव से शेखपुरा आ रहे थे,इसी दौरान एक पत्थर बाइक का टायर टकराने से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए थे।

SHEIKHPURA: ट्रेन से गाय टकराई, हादसा टला, एक घंटे तक यात्री रहे परेशान

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे गया से जमालपुर जा रही गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से एक गाय टकरा गई। ट्रेन ड्राइवर द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इंजन का पाइप फट जाने के कारण यात्रियों डेढ़ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पाइप जोड़ने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जा सका। दरअसल, ट्रेन जैसे ही शेखपुरा स्टेशन में एंटर करने वाली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक गाय आ गई। ड्राइवर ने ट्रैक पर गाय आती देख पहले हॉर्न बजाया, फिर आपात ब्रेक लगाए। ट्रेन रुकने से पहले ही ट्रेन से गाय टकरा गई। सूचना पर रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत गाय को पटरी पर से हटाया गया। बाद में ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सका।

SHEIKHPURA: धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। सदभावना व आपसी भाईचारगी के प्रतीक के रूप में माना जाने वाला ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्यौहार को लेकर जहां मुसलमान भाइयों के घर पर उत्साह एवं जश्न का माहौल छाया रहा वहीं उनके घर पर बधाई देने के लिए हिंदू समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा और एक दूसरे से गले मिलते हुए त्यौहार की बधाई दी गई। इससे पहले सुबह में मस्जिदों में नमाज अदायगी की गई। नमाज अदायगी के पश्चात एक दूसरे से गले मिलते हुए बधाई दिए जाने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी एक दूसरे के घरों में पहुंच त्यौहार की खुशियां मनाते रहे तथा मेहमान नवाजी का सिलसिला शाम तक यूं ही चलता रहा। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया और नए -नए तथा आकर्षक ड्रेस में बच्चे त्यौहार की खुशियों में डूबे रहे। त्यौहार पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कई जनप्रतिनिधि विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर मुसलमान भाइयों के घर पहुंच उन्हें बधाई दी और उनकी खुशियों में शरीक हुए। इससे पहले त्यौहार पर शांति व विधि व्य...

SHEIKHPURA: संपत्ति के लिये चाचा-चाची ने कोमल को सूली पर लटकाया ? पुलिस ने कहा बीमारी से हुई मौत

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   संपत्ति के लिये सगा चाचा-चाची अपनी भतीजी कोमल की सूली पर लटका दिया है। जिससे उसकी मौत हो गयी है। बाद में उसके शव को गंगा नदी में फेंक दिया। हालांकि इस तरह की घटना से पुलिस ने पहले अनभिज्ञता इनकार किया, फिर बाद में बताया कि बीमारी से मौत हो गयी है। घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गांव की है। दरअसल,कोमल की जन्म के बाद उसके पिता विनय सिंह की मौत हो गयी थी उसके बाद उसकी माँ भी विक्षिप्त हो गयी। जब कोमल 6 वर्ष की थी,तब उसके चाचा-चाची ने सम्पति हड़पने की नीयत से कोमल और उसकी माँ को रेलवे स्टेशन के समीप मरने के लिए छोड़ दिया था,उसके बाद उसके नैनिहाल वाले को जानकारी मिली उसका खोजबीन कर वापस लाया। पंचायती के बाद पुनः उसी घर मे रहने लगी। होश संभालते ही कोमल ने पढ़ाई में इंटर की शिक्षा हासिल की और अपने संपत्ति को अपने कब्जे में करने को लेकर कई बार अपने नैनिहाल वालो से बात की। यह बात उसके चाचा विपिन सिंह और उसके चाची को नागवार गुजरा और 22 जून की देर रात सोये अवस्था मे उसे सूली पर लटका दिया और थानाध्यक्ष से मैनेज कर उसके शव को गंगा नदी में बहा दिया। लखीसराय के हस...

SHEIKHPURA: कमीशनखोरी को लेकर योजनाओ का हुआ बंदरवाट ,सड़क कही का,बना दिया कही और,शिकायत दर्ज

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। इन दिनों नगर परिषद में लूट-खसोट चरम सीमा है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी व जेई को नही है। शहर के वार्ड नंबर 11 बंगाली पर मुहल्ले में स्थान बदलकर सड़क निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आते ही नगर परिषद में हड़कम्प मच गया है और अब जेई व ठीकेदार मामले को दबाने में जुट गए है। इस बाबत समाजसेवी राजेश यादव ने जिला लोक शिकायत में शिकायत दर्ज की है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि वार्ड सं 11 में शांति चाय दुकान से जाफो घड़ी दुकान तक आठ लाख 69 हज़ार की राशि से पीसीसी सड़क व नाला निर्माण करना था,पर स्थानीय वार्ड पार्षद उमा देवी के पति आनंदी यादव ने चुनाव के पूर्व वोटरों को लुभाने के उद्देश्य से ठेकेदार उषा देवी के पति बिपीन सिंह से मिलीभगत कर शहर के बालदेव स्थान के समीप सड़क निर्माण कराकर रुपयों की बंदरबाट कर लिया तथा योजना को छुपाने के उद्देश्य बालदेव स्थान समीप एक निजी मकान में शिलापट्ट लगाकर मुख्य पार्षद सहित नप पदाधिकारी से उद्घाटन भी करवा दिया। जब ठीकेदार शिलापट्ट को उखाड़ने लगा तो भांडा फुट गया और लोगो के आक्रोश के बाद ठीकेदार शिलापट्ट दीवार ...

SHEIKHPURA: पहाड़ी भूखंडों में अबैध पत्थर उत्खनन जारी,नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां,जिला प्रशासन दे रही है संरक्षण

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा जिले के विभिन्न पहाड़ी भूखंडों में चल रहे पत्थर उत्खनन में नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ाए जाने का सिलसिला जारी है, वहीं इन सबके बीच जिला प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है और उत्खनन कर रही विभिन्न कंपनियां इसका खूब फायदा भी उठा रही है। बताया जाता है कि पत्थर उद्योग में नई नीतियों को लागू किए जाने के बाद बंदोबस्ती लेने वाली कंपनियां माइनिंग प्लान कर सरकार से करार तो करती है, परंतु धरातल पर उसका पालन नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा करार के तहत माइनिंग प्लान पर कंपनियों में स्टोन क्रेशर से लेकर पत्थर उत्खनन करने वाले सभी तरह के उपक्रम की अधिकतम लागत 60 लाख रुपया के दावे के साथ कंपनियां सरकार से करार कर रही है परंतु धरातल पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो महज एक पोपलेन की कीमत है इस राशि के आसपास पहुंच जाती है ,ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनियां द्वारा उत्खनन में उपयोग किए जा रहे सारे उपक्रम की कीमत कितने करोड़ तक जा सकती है। क्योंकि  एक-एक कंपनी उत्खनन के दौरान कई पोकलेन से लेकर बड़े-बड़े क्रेसर समेत अन्य उपक्रम लगाए जाते ...

SHEIKHPURA: आधारशीला के पांच वर्षो के बाद भी नही बना सड़क तो ग्रामीणों ने चंदा कर श्रमदान से शुरू किया सड़क निर्माण ,सीओ व बीडीओ ने रोका निर्माण कार्य

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। इस सरकार में आप कोई बढ़िया काम करना चाहते है तो भूल जाये,अन्यथा आप पर कानूनी करवाई हो सकती है। पिछले चार वर्षों से आधारशिला रखे सड़क का निर्माण नही हुआ तब थकहार ग्रामीणों ने श्रमदान के तहत चंदा इकट्ठा कर सरकार निर्माण कार्य शुरू कर दिया। लेकिन सूबे के मुखिया के अधिकारियों को रास नही आया और सड़क निर्माण को अवरुद्ध कर दिया। जिससे सड़क निर्माण कार्य रुक गया है। दरअसल,सड़क निर्माण की सरकारी आस टूटी तो चेवाड़ा प्रखंड के नारायणपुर गांव के ग्रामीणों ने आपस में ही चंदा कर श्रमदान से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पर ग्रामीणों के सराहनीय प्रयास पर अधिकारियों को रास नही आया और दूसरे के खेत से मिट्टी कटाई का आरोप लगाकर सड़क निर्माण पर रोक लगा दिया। आक्रोशित लोगी शनिवार को गांव के सैकड़ो ग्रामीण चेवाड़ा प्रखंड पहुंचकर बीडीओ और सीओ के खिलाफ हंगामा मचाया। ज्ञात हो कि दलित और पिछड़ा बहुल एक हजार की आवादी वाले इस गांव को आजादी के बाद से ही गांव से मुख्य सड़क तक जोड़ने वाली पथ नसीव नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधियों और सरकार से इस सड़क का निर्माण कार्य की आस टूटने पर ग्रामीणों ने आपस में...

SHEIKHPURA: नेताओं के वादों से तंग थे लोग, हाथ मे फावड़े लेकर खुद ही जर्जर सड़क को बना डाला

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। जिले के भीआईपी रोड स्थित पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय के समीप बंगाली पर मुहल्ले को जोड़ने वाली रास्ता काफी जर्जर था,जिससे कारण लोगो को कीचड़ में घुसकर ही जाना पड़ता था। आये दिन मुहल्लेवासियों को समस्या झेलनी पड़ती थी। बरसात के दिनों में लोगो का आवागमन बन्द हो जाता है। इस समस्या से निदान के मुहल्लेवासियों ने नेताओ सहित स्थानीय पार्षद को भी स्थिति से अवगत कराया,लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही हो सका। आखिरकार, वादों से तंग मुहल्लेवालो ने खुद हाथ मे फावड़ा लेकर गड्ढे को भरकर उस डस्ट डालकर रास्ते मे आवागमन शुरू कर दिया। इस कार्य मे मुहल्ले के ही वुद्धिजीवी व युवक रघुवंश कुमार,प्रसून कुमार पप्पू,मथुरा महतो,रवि लोहानी आदि ने मिलकर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

SHEIKHPURA: साइवर क्राइम- खुद को बताया अधिकारी और चंद सेकेंड में 50 हजार रूपये उड़ाया

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए लोगों को फोन कर एटीएम नंबर एवं पिन पूछकर ठगी का शिकार बनाये जाने का सिलसिला जहां जारी है, वहीं इन सारी घटनाओं के बावजूद कई लोग अभी भी ऐसे ठग के झांसे में आ रहे हैं। इसी क्रम में सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूंस गांव निवासी व 40 वर्षीय मनोज राम भी ठगों की बात में आ गए। दरअसल ठग ने खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताते हुए मनोज को फोन करते हुए यह बताया कि उनका एटीएम का पिन चेंज हो गया है और ऐसे में उनसे पहले वाले पिन नंबर की जानकारी मांगी। इस दौरान मनोज उस ठग की बातों में आ गए और अपना पिन तथा एटीम कार्ड पर अंकित नंबर भी उस ठग को बता दिया। कुछ समय बाद ही उनके खाते से रुपया निकलना शुरु हो गया। पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से 50 हजार रूपये निकल गए।

SHEIKHPURA: वर्जपात से दो किशोर की मौत,एक झुलसे

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा।  शनिवार की दोपहर हुई तेज बारिश के साथ बज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी। जबकि एक घायल हो गया। दरअसल शहर के कटनीकोल स्थित पहाड़ में यह सभी पत्थर तोड़ने का काम करता था,तेज़ बारिश होने के कारण सभी मजदूर छुपने के लिए एक झोपड़ी में जा पहुंचा। उसी दौरान सभी पर वर्जपात हुआ,जिसमे मनोज वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी तथा लुटकुन मांझी के 14 बर्षीय पुत्र तीरों मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जबकि मारिन्दों मांझी का 14 बर्षीय पुत्र अमित मांझी को इलाज हेतु सदर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

SHEIKHPURA: सशक्त स्थाई समिति की हुआ गठन,नगर परिषद में सदस्यों को दिलाई गई शपथ

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सदस्यों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सशक्त समिति में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होते हैं तथा इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों को मनोनीत किया जाता है तथा यह समिति नगर परिषद के लिए कैबिनेट होती है। गौरतलब है क़ि गठित इस कमेटी में वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद सकीना रुख्सार, वार्ड नंबर 15 के सुनीता देवी एवं वार्ड नंबर 10 के संजय यादव को मनोनीत किया गया है तथा इस दौरान मुख्य पार्षद कुमकुम भारती,उपाध्यक्ष राजन कुमार के अलावे मनोनीत तीनों वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया ।मौके पर समिति के सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मौके पर जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

SHEIKHPURA: किया था पड़ोसी से मारपीट,अब न्यायलय ने सुनायी वाटिका की सफाई की सजा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। मारपीट के एक मामले में किशोर न्याय परिषद ने दो किशोरों को जिला न्यायलय के वाटिका में एक माह तक साफ - सफाई कराने की सजा दी है। न्याय पार्षद के प्रधान सदस्य जीगर साह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के द्वारा यह अनूठी सजा सुनाई गई है। बरबीघा में मामूली विवाद में ही इन दोनों किशोरों ने मामूली विवाद में अपने पड़ोसी को मारपीट कर घायल कर दिया था।

SHEIKHPURA: मेहनत नही लाया रंग, ट्रेन से कटकर किया खुदकुशी की प्रयास

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर के दल्लू चौ क स्थित रेलवे गुमटी के समीप उस वक्त हड़कम्प मच गया, एक छात्रा रेल की पटरी पर लेट कर जान देने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। दरअसल अरियरी प्रखंड के सैदनगर गांव की छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गयी थी,जबकि अन्य इनके सहेली पास हो गयी थी। हालांकि छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा के काफी मेहनत की थी। नतीजा शून्य निकलने के बाद वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और सुबह नौ बजे झाझा - गया सवारी ट्रेन जब गुजरने लगी तो जीप से उतरकर छात्रा पटरी पर लेट गयी। लेकिन मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उस छात्रा को बचा लिया और छात्रा के माता - पिता को बुलाकर छात्रा को सुपुर्द कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा दल्लू चौक रेलवे गुमटी पर जीप से उतरी। संयोगवश उसी समय ट्रेन गुजरने लगी। इसी बीच छात्रा दौड़कर रेल पटरी पर जाकर लेट गई। ट्रेन की गति स्लो रहने के कारण स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को पटरी पर से खींच लिया। छात्रा को खींचे जाने के बाद ट्रेन भी धड़धड़ाते हुए निकल गई। जिला में इस वार 67 फीसदी छात्राएं प...

SHEIKHPURA: मैट्रिक परीक्षा में मोनू बना जिला टॉपर

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा।  सदर प्रखंड के कैथवा गांव का मोनू 433 अंक लाकर  जिला टॉपर का गौरव हासिल किया है।मोनू सिरारी के जनता हाई स्कूल  छात्र है तथा कैथवा गांव के किसान उदय शंकर सिंह का पुत्र है। परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके घर में जश्न का माहौल छा गया तथा मिठाईयां बांटी जाने लगी। रिज़ल्ट आने के बाद सफल छात्र- छात्राएं जहाँ खुशिया मनाने लगे। वहीँ असफल छात्र -छात्राओं में मायुसी छाई रही। विभिन्न शिक्षण संस्थान भी अपने सफल छात्र छात्राओं की इस कामयाबी पर जश्न मनाते दिखे। बहरहाल इस रिजल्ट में इस्लामियां की नन्दिनी 432 अंक हासिल की, वहीँ उच्च विद्यालय सोहदी के संदीप ने 423 अंक तथा उच्च विद्यालय हथियांवा के सुधीर कुमार ने 422 अंक हासिल किये।

SHEIKHPURA: लापरवाही ठीकेदार की भुगत रही है जनता

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा में ठीकेदारों की लापरवाही अब खुलकर सामने आने लगी है और जगह-जगह सड़को पर गंदा पानी बहना शुरू  है। आलम यह है कि लोगो को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि नये सभापति से लोग उम्मीद लगाए हुए है कि शायद उनकी नज़र इस वार्ड में पड़े और लोगो को राहत मिले। दरअसल,शहर के वार्ड सं 7 के चांदसी गली के पास में नाला और पीसीसी सड़क निर्माण होना है। लेकिन ठीकेदार मनमानी ढंग से नाले की निकासी को बंद कर कार्य कराया जा रहा है, जिससे नाला का गंदा पानी सड़के पर बह रही है और लोगो को गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है। जब लोगो ने ठीकेदार को समस्या से अवगत कराया तो उल्टा उसे डांट डपट दिया। अब लोगो की निगाहें नये सभापति पर टिकी हुई है कि शायद उनके हस्तक्षेप से इस समस्या से मुक्ति मिले। सभापति कुमकुम भारती को समस्या संज्ञान में आते ही जेई को तुरंत ही इस समस्या को निदान करने को कहा है और उन्होंने ठीकेदार की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता की परेशानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।

SHEIKHPURA: शिक्षण संस्थान बुद्धा क्लासेस का शुभारंभ

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शहर के जखराज़ स्थान स्थित शिक्षण संस्थान बुद्धा क्लासेज़ का शुभारम्भ किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रेशमा देवी पब्लिक स्कूल के निदेशक अरूण कुमार,संस्था के निदेशक नवीन कुमार सिन्हा एवं प्रोफेसर अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने कहा कि बेहतर समाज के लिए शिक्षा जरूरी है एवं शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदल सकती है। मौके पर उन्होंने अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत की बदौलत शिक्षा हासिल करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। वहीँ संस्थान के निदेशक नवीन कुमार सिंहा ने कहा पाठ्यक्रम के अलावे  शिक्षण संस्थान में विभिन्न नौकरियों के लिए आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता को लेकर छात्र छात्राओं को विशेष रूप से तैयार किया जायेगा। उद्धाटन समारोह के दौरान सहायक  निदेशक प्रशांत कुमार , पंकज़ कुमार ,राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे !

SHEIKHPURA: आखिर क्यों एक चौकीदार से के भयभीत है परिवार, गांव छोड़ने को है विवश,एसपी से लगाया गुहार

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गगरी गांव में चौकीदार की दबंगता से त्रस्त एक पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को विवश है इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी से चौकीदार की आतंक से मुक्त करने की गुहार लगाई है।  पीड़ित मुकेश यादव,शिवकुमार यादव ,रामजी यादव आदि ने बताया कि गांव स्थित गैरमजरूआ जमीन पर सैकड़ों की आबादी बसी हुई है और उसी जमीन पर यह लोग भी मिट्टी का घर बनाकर रह रहे थे और पास में ही चौकीदार कैलाश यादव भी गैर मजरुआ जमीन पर ही अपना घर बनाए हुए हैं। पास में ही एक सरकारी चापाकल भी गाड़ा हुआ था। इसी क्रम में इस सरकारी चापाकल पर पानी भरने के दौरान चौकीदार ने उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले को लेकर उन्होंने जब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी ,तभी से चौकीदार इन लोगों के पीछे पड़ा हुआ है और अक्सर उनके साथ मारपीट तथा जान मारने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण चौकीदार के भय से पूरा परिवार गांव छोड़कर निकल गया है एवं अपने घर वापस जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। इस दौरान यह लोग अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहने को विवश हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके खेतों पर भी ...

SHEIKHPURA:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। जेएनवी विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय योग शिविर का उद्घाटन भाजपा नेत्री व "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान की प्रभारी ड़ॉ पूनम शर्मा, पतंजलि योग समिति के भगवान दास गुप्ता, हरदेव प्रसाद ,लखन प्रसाद निरंजन पांडे समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात वहां मौजूद एवं पुरुषों को योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, जिसके कारण उन्हें आए दिल तनाव के साथ साथ विभिन्न बीमारियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में रोगों से मुक्ति के लिए योग बेहतर विकल्प है और योग के प्रति सभी लोगों को जागरुकता दिखानी चाहिए। प्रतिदिन सुबह में थोड़ा समय निकालकर अगर योग किया जाए तो अनेक बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। मौके पर योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार शशिकांत कुमार अवधेश कुमार समेत अन्य ने लोगों को योग के आसन सिखाए ।

SHEIKHPURA:भाई मोह में पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला,संपत्ति नही लिखने पर लाठी-डंडे से पीटा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा।  पति और पत्नी के बीच सात जन्मों का रिश्ता होता है,लेकिन जब भाई मोह में फंसकर पति ही पत्नी का दुश्मन बन जाये तो फिर सहारा कौन बनेगा। एक ऐसा ही एक मामला जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखडी गांव का प्रकाश में आया है। दरअसल,ओमप्रकाश यादव अपने भाई राजकुमार यादव के प्रेम मोह में आकर अपनी सारी संपत्ति उसके नाम लिखना चाह रहे थे ,लेकिन पत्नी धर्मशीला देवी ने उसका विरोध किया  तो पति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन मौजूद लोगों ने उसे बचा दिया। उसके बाद आक्रोशित भैसुर-भावज एवं उसके पुत्रो ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना में धर्मशीला देवी बुरी तरह घायल हो गयी है। इस बाबत पीड़िता ने जयरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़िता धर्मशीला देवी ने बताया कि वे निःसंतान है तथा बंटबारे के बाद उसके हिस्से में चार बीघा जमीन आया था। अब उसके भैसुर उसके पति को बहला-फुसलाकर सारा जमीन अपने नाम करवाना चाहता है। पीड़िता ने कहा कि उसकी जो सेवा करेगा उसकी को जमीन दिया जाएगा। विरोध करने पर उसके पति,भैसुर,भावज सहित अन्य लोग उसके दुश्मन बन गए और जमकर पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष स...

SHEIKHPURA: आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत दो घायल

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। जिले के जयरामपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए है,जिसमे एक कि मौत हो गयी है। दरअसल,ज्यादा गर्मी रहने के कारण तीन लोग गांव के ही सामुदायिक भवन के छत पर सोये हुए थे। इसी दौरान 9:45 रात्रि में एकाएक वारिश होने लगी ,जब लोग समझते तब तक आकाशीय बिजली तीनो पर गिर गया। जिसमें फ्रेश मांझी की मौत घटनास्थल पर ही गयी तथा योगेंद्र तांती और संतोष कुमार बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृत की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर शेखपुरा भेजा जा रहा है।

SHEIKHPURA: एडीएम की निरीक्षण में चार डॉक्टर व नर्स गायव,गंदगी पर अस्पताल प्रवंधक पर भी कार्रवाई की सिफारिश

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के ड्यूटी से चार डॉक्टर व एक नर्स गायव पाये गये है। निरीक्षण में यह भी बात सामने आई कि ड्यूटी पर रहते हुए भी एक महिला मरीज का इलाज नहीं किया गया है। इस मामले पर डॉक्टर बीरेंद्र कुमार पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। डीएम के आदेश पर एडीएम जवाहर लाल सिंहा द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। सरकारी सूत्र ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार सहित चार डॉक्टर व ए ग्रेड नर्स ज्योति कुमारी गायव पाई गई। रात की डयूटी में डॉ. बीरेंद्र कुमार थे पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज का इलाज इस डॉक्टर के द्वारा नहीं किया गया। इतना ही नहीं यह मरीज भी पुरुष वार्ड में पाई गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी भी पाया गया। निरीक्षण के बाद गायव डॉक्टरों व कर्मी के साथ सदर अस्पताल के प्रवंधक पर भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

SHEIKHURA: 6 साल पूर्व किया था वकील की हत्या,अब हुआ दोषी करार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। वकील अजय कुमार की हत्या मामले पंकज सिंह सहित एक अन्य अभियुक्त को दोषी करार दिया गया है। एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने हत्या के एक मामले में सुनवाई पूरी करते हुए दो आरोपियों पंकज कुमार और कार्यानंद सिंह को दोषी करार दिया है। पंकज कुमार मालदह गांव के कार्यानंद सिंह सदर प्रखंड के गवय गांव का है। एपीपी जगदीश चौधरी ने बताया कि दोषी ठहराये जाने के बाद दोनों आरोपियों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि गवय गांव में 16 जुलाई 2011 को बकील अजय कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सजा 28 जुन को मुक़र्रर की जायेगी।

SHEIKHPURA: मैजिक व बाइक में भीष्ण टक्कर,सवार की मौत

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। जिले के शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत शाहपुर - बरबीघा पथ पर सुगिया गाँव के समीप मैजिक वाहन तथा बाइक की सीधी टक्कर में युवक 19 वर्षीय गणेश नोनिया की मौत हो गयी है। थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि मृतक नालन्दा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र में पड़नेवाले बारांदी गाँव का रहनेवाला है तथा वे अपने घर जा रहे थे,तभी यह घटना घटी। पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।

SHEIKHPURA: जदयू नेता संजीत हत्याकांड में छः दोषी करार,22 जून को सुनाई जायेगी सजा

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। करीब 20 माह पूर्व जदयू नेता संजीव कुमार को अगवा करने के पश्चात हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने के मामले में न्यायालय ने छः अभियुक्तों को दोषी करार दे दिया है तथा इस मामले में 22 जून को अदालत द्वारा सजा सुनाई जाएगी। गौरतलब है कि करीब 20 माह पूर्व की इस घटना के दौरान कसार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन गांव निवासी जदयू नेता संजीत कुमार जब दुर्गा पूजा का मेला देखने शेखपुरा बाजार आए थे तो इसी दौरान 22 अक्टूबर 2015 को उन्हें अगवा कर लिया गया और मौत के घाट उतारने के बाद उनके शव को कई टुकड़ों में काटकर जमुई जिला के सिकंदरा अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर गाड़ दिया गया था। इस घटना के करीब 4 दिन बाद जदयू नेता के लाश के टुकड़ों को पुलिस द्वारा जंगल से बरामद किया गया था और इस मामले में गांव के ही संजय मंडल, गुड्डू मंडल, भोनू मंडल, सुरेश मंडल, दिलवर मंडल एवं अवगिल गांव निवासी निरंजन मंडल की गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले में जानकारी देते हुए लोक अभियोजक उदयनारायण सिन्हा ने बताया कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की अदालत ने...

SHEIKHPURA: सरपंच ने परिवारिक लाभ और कॉलोनी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगा 25 - 25 हजार,न्याय के लिए लोंगो ने एसपी से लगाई गुहार

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का...शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो,लेकिन शेखपुरा में इसे सहज देखा जा सकता है। इन दिनों अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के सरपंच ठगी पर उतर गए है और पूर्व सरपंच पति विजय पासवान और वर्तमान महिला सरपंच रानी देवी ने मिलकर पारिवारिक लाभ तथा कॉलोनी दिलाने के नाम पर दर्जन भर लोगो से 25-25 हज़ार रुपये ठगी कर ली है। इस बाबत लोगो ने एसपी से गुहार लगाई है। दरअसल, अरियरी के टाड़ापर और बिषहैया के एक दर्जन लोगों से पूर्व सरपंच पति और वर्तमान सरपंच द्वारा पारिवारिक लाभ तथा कॉलोनी के नाम पर 25-25 हज़ार रुपये की ठगी कर लिया है। ठगी का एहसास होने पर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने आये अनुज विंद, रजिया देवी, सितावो देवी,मुनेश्वर देवी, वसमतिया देवी, रुक्मणी देवी, दुखनी देवी, शनिचरी देवी आदि ने बताया कि पति की मौत के बाद पारिवारिक लाभ दिलाने और इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर 25 - 25 हजार रुपया ले लिया। एक साल बीत जाने के बाद जब हमलोग रुपया मांगने जाते है तो कहा जाता है कि अरियरी बीडीओ को रुपया दे चुके है वहां से ले आओ। पूर्व ...

SHEIKHPURA: शिव शिष्या दीदी नीलम आनंद की मनाई गई 12 वीं पूण्यतिथि

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर के अहियापुर मुहल्ला स्थित सभागार में शिव शिष्या दीदी नीलम आनंद की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई ।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प मालाएं अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी। इस दौरान शिव चर्चा एवं भजन का आयोजन किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं ने बताया कि दीदी नीलम आनंद आज के इस  कालखंड की प्रथम शिव शिष्या थी तथा शिव चर्चा के दौरान उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। साथ ही जन --जन को जगत शिव गुरु  का शिष्य बनने की अपील की गयी। मौके पर श्रद्धालुओं ने कहा कि शिव सबके गुरु हैं एवं सच्चे मन से शिव की आराधना की जाय तो सब की तकलीफें दूर होती है और जीवन में हर खुशियां प्राप्त होती है।कार्यक्रम के दौरान बड़ी तादाद में पुरुष एवं महिला श्रद्धालुएं मौजूद रही।

SHEIKHPURA: शहर में मोटरसाइकिल चोरी का सिलसिला जारी

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। शहर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, बाइक चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है ।इसी क्रम में एक बार फिर वाहन चोर ने शहर के चांदनी चौक के समीप स्थित केनरा बैंक के मुख्य शाखा के बाहर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया। इस घटना के बाद पीड़ित बाइक मालिक व शहर के बुधौली निवासी परमानंद प्रसाद ने बताया कि वह किसी काम से चांदनी चौक पहुंचे थे एवं अपने बाइक को सड़क किनारे लगा कर एक दुकान में फोटो स्टेट कराने गए थे ।महज पांच मिनट के बाद ही वह जब वे वापस अपनी बाइक के पास पहुंचे तो वहां से बाइक ही नदारत थी, इसके बाद उन्होंने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी और शायद पहले से ही घात लगाए वाहन चोरों ने उनके वाहन को पलक झपकते ही वहां से उड़ा लिया। पीड़ित ने बताया कि उनकी बाइक काले रंग की पैशन प्रो  BR 52A 4491 थी।

SHEIKHPURA: नट समुदाय के घर में लगाया आग, 6 पर मामला दर्ज,पुलिस ने कहा खुद लगाया आग

चित्र
चंदन कुमार/शेखपुरा। बीती  रात्रि चेवाड़ा बेलदरिया के पास नट समुदाय के घरों में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है । इस दौरान चेवाड़ा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है इसमें कुल 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने कहा 20 जून को कोर्ट ने बलपूर्वक हटाने का आदेश दिया था,इसलिए खुद आग लगा दिया है ताकि मामला में अधर में लटक जाए। इस बाबत रामेश्वर नट ने बताया कि वह अपने घर में अपने परिवार तथा बच्चों के साथ सो रहे थे,करीब 3:00 बजे रात्रि में एकाएक घर में आग लग गया आग देखकर हम लोग जागे तब देखा कि कुछ लोग हमारे घर में आग लगाकर भाग रहे हैं, काफी प्रयास करने के बाद भी हम अपने घर में कुछ भी नहीं बचा सके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सीओ अरबिंद कुमार ने बताया कि यह नट परिवार वर्षो से कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाये हुए था,हाई कोर्ट के आदेश के बाद 20 जून कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाना था। इनके पुर्नवास के लिए जमीन सहित इंदिरा आवास भी मुहैया कराया गया है। इसके लिए खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। लेकिन राजनीति साजिश के तहत ये सभी लोग खुद अपनी झोपड़ी में आग लगा ली,ताकि...

SHEIKHPURA: भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है जिला प्रशासन: सीपीआई

चित्र
चंदन  कुमार/शेखपुरा। सीपीआई के जिला परिषद की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचा र के दलदल में पूरी तरह डूब चुकी है। जिले में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है परंतु इसके बावजूद अधिकारी इस पर शिकंजा कसने की दिशा में कोई कदम उठाने की वजाय इसे खुली छूट दे रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज विभिन्न थानों के सामने वाहनों से नाजायज वसूली, पहाड़ों में अवैध उत्खनन, बिना किसी माइनिंग चालान के पत्थरों की ढुलाई समेत कई नाजायज काम धड़ल्ले से किए जा रहे हैं और कई प्रशासनिक अधिकारी इस पर शिकंजा कसने की बजाए चूंगी वसूलने में लगे है। प्रशासन के इस तानाशाह व्यवस्था को  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सीपीआई के जिला परिषद की बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिन्हा ने किया ।बैठक के दौरान जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि एक माह से बिना माइनिंग चालान के पत्थरों की ढुलाई की जा रही है ,ऐसे में 1 माह के अंदर करीब करोड़ों के राजस्व की जहां हानि हुई वही अधिकारी नजायज वसूली में लगे है। साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए ...

SHEIKHPURA: बेटे की अनदेखी से नाराज़ बीमार माँ ने खाया सल्फास,हालत गम्भीर

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। बेटे की अनदेखी से नाराज़ होकर एक मां ने सल्फास खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। इस घटना के बाद इस विधवा मां को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिंताजनक स्थिति में उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना सदर प्रखंड अंतर्गत जीयन बीघा गांव की है इस घटना ने एक बार फिर कलयुगी बेटा की करतूत को सामने ला दिया है। जिन बेटों के पालन पोषण के लिए एक माँ सारे कष्ट झेलती है वही बुढ़ापा आने पर यही पुत्र अपनी उसी मां को पूरी तरह दर किनार कर देता है ।बताया जाता है कि पीड़िता इंदु देवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। बुढ़ापे में जब वो बीमार पड़ी तो पुत्रों ने उसे अनदेखी करते हुए पूरी तरह अपने हालात पर छोड़ दिया। बीमारी की पीड़ा के सामने इस मां को बेटा द्वारा दरकिनार किए जाने की पीड़ा ज्यादा कचोटती रही और इस पीड़ा को बर्दाश्त करना शायद उसके लिए नामुमकिन होने लगा ।जिससे उसने सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला ही खत्म करने की कोशिश कर दी। बाहर पीड़िता की स्थिति नाजुक ही बताई जा रही है। 

SHEIKHPURA: किशोर न्यायालय ने एसआई को लगायी फटकार

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। एक मामले में  समय पर रिपोर्ट नहीं दिये जाने को लेकर किशोर न्यायलय ने एसआई को फटकार लगाई। अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि  हत्या के मामले में बंद एक किशोर का सोशल बैक ग्राउंड रिपोर्ट मांगा गया था  परंतु बरबीघा के एसआई अरविंद कुमार ने समय पर रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया । जिसके पश्चात किशोर न्यायालय के प्रधान सदस्य जिगर शाह ने एसआई को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया था और फिर इस मामले में फटकार लगाई गई। बाद में किशोर न्यायलय पहुंचकर एसआई ने माफ़ी मांगी। 

SHEIKHPURA: डीएम को दिगभ्रमित करना डीपीओ को पड़ा महंगा,पांच दिन का वेतन कटा

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   एक बैठक में डीएम को दिगभ्रमित करना जिला योजना पदाधिकारी को महंगा पड़ गया। सच्चाई जानने के बाद डीएम ने करवाई करते हुए पांच दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। इसके बाद पूरे बिभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल,एक बैठक में डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी मुनीश्वर चौधरी से सांसद व विधायक की अनुसंशासित योजना के कार्यो में बिलम्ब की जानकारी मांगी थी,लेकिन अधिकारी द्वारा भूमि संबंधित कोई भी दस्तावेज नही देने का बहाना बना दिया,जबकि उनके कनीय अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने सभी भूमि संबंधित सभी दस्तावेज होने की प्रमाण डीएम को दिया तो झूठी सूचना देने के आलोक पर पांच दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही डीएम ने सांसद व विधायक द्वारा अनुसंशासित योजनाओं पर जल्द से जल्द कार्य करने को कहा है .उन्होंने आगे कहा की कार्यो में यदि कोई समस्या आती है तो पत्राचार के माध्यम से संबंधित लोगो को सूचित करने करे। अन्यथा करवाई की जाएगी।  उक्त जानकारी एडीपीआरओ योगेंद्र लाल ने दी है।

SHEIKHPURA: मंत्री के जाते ही कलह बढ़ी,भाजपा में इस्तीफा का दौर शुरू

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के जाते ही पार्टी में कलह बढ़ना शुरू हो गया और इस्तीफे का दौर शुरू होने लगा है।  दरअसल,कल 'सबका साथ सबका का विकास' कार्यक्रम बरबीघा में आयोजित किया गया था,जिसमे पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया और अन्य कार्यकर्ताओ को सम्मान नही दिया। इसी बात से नाराज़ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने इस्तीफा दिया है और इस्तीफे की प्रतिवेदन भाजपा जिला महामंत्री राजीव सिन्हा को सौपा है। श्री गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि बरबीघा में हुए कार्यक्रम में शेखपुरा के कार्यकर्ताओं को सम्मान नही दिया है इसलिए वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। महिला नेत्री रेशमा भारती को भी सम्मान नही दिया है। महिला नेत्री ने जबरदस्ती मंच पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री को अंग वस्त्र व बुके दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे पार्टी के सदस्य रहेंगे ,लेकिन कोई पद पर नही रहेंगे। जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि चूंकि बरबीघा में कार्यक्रम रहने के कारण बरबीघा के कार्यकर्ताओं को तरजीह दिया है और जयप्रकाश गुप्ता पार्टी के नगर मंडल अध...

SHEIKHPURA: मुर्दे भी खा रहे है सरकारी अनाज,लोक जन शिकायत में दिया गया आवेदन

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।  शेखपुरा में पिछले 10 वर्षों से मुर्दे भी खा  रहे सरकारी अनाज,लोक जन शिकायत में दिए गए आवेदन सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह डीलर द्वारा मुर्दे को अनाज वितरण किया गया है।  दरअसल,चेवाड़ा प्रखंड के फतेहपुर गांव के अजय राम तथा कृष्णा यादब लोक जन शिकायत के साथ डीएम तथा एसडीओ को आवेदन दिया है कि 10 वर्ष पहले मृत चाची नूनदेवी के नाम पर उसके भतीजे रामप्रवेश यादव तथा लखन यादव राशन-किराशन उठा रहे है। जिसका राशन कार्ड संख्या 0583709 है।  शिकायतकर्ता ने कहा कि अपने मृत चाची के नाम पर भतीजे राशन-किराशन खा रहे है। चूँकि डीलर कंचन देवी से मिलीभगत कर अनाज का उठाव कर रहे है। जब लोगो ने डीलर से शिकायत किया तो डीलर डाँट डपटकर भगा दिया है। इस बाबत डीएम,एसडीओ के अलाबे लोक जन शिकायत में आवेदन देकर करवाई की मांग की है।

SHEIKHPURA: मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में शिवराज चौहान का फूंका पुतला

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या एवं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों को बेरहमी से पीटे जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन करते हुए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने एमपी के मुख्यमंत्री के साथ-साथ देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की एवम किसान विरोधी करार दिया ।इससे पहले स्टेशन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय के समक्ष किसान सभा के सदस्य एकजुट हुए एवं जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पहुंचे।इस प्रदर्शन में सीपीआई नेताओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में किसानो की हालत बदतर होती जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में अपनी लाचारी को लेकर आवाज उठाने वाले बेबश किसानों पर सरकार ने गोलियां और लाठियां बरसा दी। इस घटना में कई किसान जहां मारे गए, वहीं बड़ी तादाद में किसान जख्मी भी हुए। इस तानाशाह सरकार से देश की जनता ऊब चुकी है और ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।

SHEIKHPURA: होश आया तो पता चला हुआ है अपहरण,चकमा देकर थाना पहुंचे मोकामा व्यवसायी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक व्यवसाई किसी तरह भाग निकलने में सफल हुआ और फिर लोगों की मदद से उसे पुलिस के समक्ष लाया गया। जिसके पश्चात व्यवसाई की जान में जान आई। दरअसल इस व्यवसायी को पटना जिला के मोकामा से अपहरण किया गया था। करीब 38 वर्षीय पीड़ित व्यवसाय रामचंद्र बिंद को कुछ लोगों ने जबरन बोलेरो में उठाकर उसका अपहरण कर लिया और बीते दिन अपहरण की इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद बुधवार को उसे शेखपुरा में ही  कहीं रखा गया था ]।इसी दौरान कुछ समय के लिए व्यवसाई को मौका मिल गया और वह चकमा देते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला। वुधवार की शाम की इस घटना के पश्चात भागते-भागते वह बुधवार की संध्या शहर का हसनगंज रेलवे गुमटी से कुछ ही दूरी पर स्थित नंदू महतो के प्याज गोदाम पर जा पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने जब इस व्यवसाई को देखा तो उसे बैठा कर जानकारी ली और व्यवसाई ने अपने साथ घटित पूरी घटना को लोगों के समक्ष रख दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित व्यवसायी को हिम्मत बंधाते हुए इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष व्यवसा...

SHEIKHPURA: भीड़ में दबकर सात माह की बच्चे ने माँ की गोद मे तोड़ा दम,ट्रेन में चढ़ने के दौरान घटी घटना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर लोग उस वक्त स्तब्ध हो गया,जब भीड़ में दबकर सात माह के बच्चे ने अपनी माँ की गोद मे दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त घटी जब माँ अपने पुत्र को गोद मे ट्रेन में चढ़ रही थी। ज्यादा भीड़ होने के बच्चे की गोद मे दबकर मौत हो गयी। दरअसल, चकन्दरा गांव की शोभा देवी अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ शेखपुरा से नवादा जा रही थी। तय समय के अनुसार किउल - गया पैसेंजर सवारी ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो भीड़ ज्यादा रहने के यात्री चढ़ने और उतरने के आपाधापी करने लगे। इसी क्रम में माँ भी अपने पुत्र के साथ ट्रेन में चढ़ गए। लेकिन ज्यादा भीड़ रहने के कारण बच्चे की दबकर मौत हो गयी। घटना के माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।

SHEIKHPURA: निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के हौसलों में भर रहा उड़ान,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिल रहा है लाभ

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के हौसलों में उड़ान भर रहा है ।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित केंद्र में मिलने वाले इस लाभ से छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह है, वही निशुल्क मिलने वाली शिक्षा से अभिभावकों को भी काफी राहत है। बहरहाल शहर के मेहुस मोड़ के समीप इस योजना के तहत संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जाने का सिलसिला जारी है एवं करीब 3 माह पूर्व शुरू किया गया पहला बैच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस संबंध में केंद्र के निदेशक अनुज कुमार ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 17 मार्च से पहले बैच की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके तहत 360 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया एवं तीन अलग-अलग पालियों में 120-120 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन 3 माह के अंदर कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर से संबंधित कोर्स की शिक्षा छात्र-छात्राओं को दी गई तथा इस शिक्षा के बाद  इन छात्र-छात्राओं को नौकरी दिलाई जाने की दिशा में भी इस योजना के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा ।ऐसे में स...

SHEIKHPURA: मानसून के पहले ही बह गया 7 लाख का नाला,अब होगी करवाई

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   नगर निकाय चुनाव के पूर्व वोटरों को लुभाने के लिए आनन-फानन पानी निकासी के लिए लगभग सात लाख की लागत से वार्ड सं 07 बंगालीपर मुहल्ले में नाला निर्माण कराया गया और चुनाव सम्पन्न होने के बाद मानसून के पहले नाला बह गया। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह नाला निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। दरअसल , नगर परिषद द्वारा निकाय चुनाव की घोषणा होते ही पूरे वार्डो में विकास की बयार बहने लगी और वार्डो में नाला, सड़क,पानी अन्य योजनाओं पर दिन रात कार्य शुरू हो गया था और मानसून के पहले ही हल्की बारिश में लगभग सात लाख की नाला बह गया। अन्य योजनाओं की कमोवेश यही हाल है। इसकी बानगी वार्ड सं 07 में देखी जा सकती है कि किस कदर ठीकेदारों द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। वही मामला संज्ञान में आते ही नगर परिषद अध्यक्षा कुमकुम भारती ने कहा कि मामले की जांच करायी जाएगी तथा ठीकेदार सुभाष कुमार सहित संबंधित लोगो के विरुद्ध यथोचित करवाई की जाएगी। फिलहाल ठीकेदार और जेई से स्पस्टीकरण किया जा रहा है। नगर अध्यक्षा के कड़े रुख के बाद ठीकेदारों में हड़कंप मच गया है।

SHEIKHPURA: कही इतिहास न बन जाये शेखपुरा का गुलाबी प्याज ,सरकार उदासीनता के कारण किसानो छोड़ने लगे प्याज की खेती

चित्र
चन्दन कुमार/​शेखपुरा।  देश-बिदेश में मशहुर शेखपुरा के गुलाबी प्याज कही अब इतिहास के पन्नो में सिमट न जाए,इसका मुख्य वजह प्याज किसानो के प्रति सरकार की उदासीन रवैया बताया जा रहा है। शेखपुरा में प्याज को ही जिला में अर्थव्यवस्था का रीढ़ माना जाता है है तथा प्याज के व्यवसाय से किसानो से लेकर व्यापारियों और मजदूरों की बड़ी संख्या जु टी रहती है। व्यवसायिक आकलन में माना जाता है कि प्रत्येक बर्ष तकरीबन सौ करोड़ का प्याज के व्यवसाय से टर्न ओवर होता है। ऐसे में यदि सरकार कोई ठोस फैसला नहीं लेती है तो दिन दूर नही जब स्कूल के किताबो में इसकी चर्चा होगी। देश-विदेश में होता है गुलाबी प्याज का निर्यात शेखपुरा का गुलाबी प्याज का निर्यात बांग्लादेश ,ढाका ,नेपाल ,सिक्किम ,पशिचम बंगाल ,उड़ीसा देश -विदेश के कई हिस्सों में निर्यात होता है। यहाँ का गुलाबी प्याज उत्तम क्वालिटी का होता है यही कारण है कि यहाँ के प्याज कि मांग बंगलादेश के बाज़ारों  में सर्बाधिक है और यहाँ से बड़े पैमाने पर प्याज का निर्यात भी  होता है। लेकिन मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर...

SHEIKHPURA: भष्ट्राचार के कारण बिहार का विकास अवरुद्ध - राजीव प्रताप रूढ़ी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। केंद्र सरकार का तीन वर्ष पूरा होने पर सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन शेखपुरा जिले के बरबीघा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन करने के पहले केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि विहार में भ्रष्टाचार के कारण विकास अवरुद्ध हो गए। लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि चारा घोटाला के बाद लगा था कि लालू जी मे परिवर्तन आएगा, लेकिन विहार में सत्ता मिलने के बाद लूट का धंधा जारी रहा जिसके कारण नीतीश कुमार का भी ग्राफ नीचे गिरा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण देश से कांग्रेस चली गयी, लेकिन विहार की जनता ने पिछले दिनों महागठबंधन पर विश्वास किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में योगी जी की सरकार बनने के बाद विहार की जनता भी बदलाव चाहती है। बरबीघा कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई |

SHEIKHPURA: वाहिद को सौपा गया युवा राजद प्रदेश महासचिव की कमान

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा। संगठन की मजबूती में लंबे अरसे से बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने वाले राजद के युवा व अल्पसंख्यक नेता मो. वाहिद को पार्टी में युवा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नई जिम्मेदारी मिलने के पश्चात उन्हें बधाई दिए जाने का सिलसिला जहां जारी है, वहीं मो. वाहिद ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो  भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने के लिए हरसंभव पहलकदमी की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने की दिशा में गांव- गांव में अभियान को पूरी तरह तेज किया जाएगा। प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजद नेताओ ने बधाई दी है। 

SHEIKHPURA: अधिकारों में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ ने दिया धरना

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया के अधिकारों की कटौती के खिलाफ मुखिया संघ ने अपने आंदोलन को तेज करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। शहर के चांदनी चौक पर मुखिया संघ के प्रदेश सचिव पिंकू सिंह के नेतृत्व में  एकदिवसीय धरना देते हुए संघ के सदस्यों ने सरकार के नए अध्यादेश का जमकर विरोध जताया एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस संबंध मे पिंकू सिंह ने कहा कि मुखिया संघ के अधिकारों में कटौती किया जाना पंचायती राज व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में इस दिशा में सरकार को गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुखिया के अधिकारों की कटौती कभी बर्दाश्त नहीं की जा सकती और अगर इस दिशा में सरकार ने पहल नहीं की तो आंदोलन को पूरी तरह तेज किया जाएगा। प्रदेश के  मुखिया अगर सड़कों पर उतर जाएंगे तो फिर  इसका  खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के साथ सरकार के इस खिलवाड़ को  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस नए अध्यादेश से पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह कमजोर हो जाएगी। ऐसे में इस दिशा में ...

SHEIKHPURA: टीवी चैनल की खबर पर कृषि बिभाग के प्रधान सचिव ने लिया संज्ञान, उपनिदेशक पहुंचे शेखपुरा,जांच में पायी गया गड़बड़ी

चित्र
चन्दन कुमार/शेखपुरा।   शेखपुरा मैं कृषि विभाग द्वारा तालाब निर्माण के नाम पर राशि लूट की खबर एक टीवी चैनल में चलने के बाद कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने संज्ञान लिया और उपनिदेशक स्तर की टीम भेज कर जांच कराई गई। जांचोपरांत टीम को भारी गड़बड़ी की पुष्टि हुई। टीम ने पहले कारे गांव का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर दीनदयाल की जमीन पर मनोज कुमार ने तालाब निर्माण दिखा कर 70 हजार रुपया निकाल लिया, इसी प्रकार पथरैटा गांव में पैन की जमीन पर तालाब निर्माण कर रामचंद्र पासवान ने 35 हजार रुपया निकाल लिया। इसी प्रकार अरियरी के पथरैटा गांव में तालाब निर्माण के बाद तालाब के चारो तरफ प्लांटेशन करना है नाला निर्माण किये बगैर पूर्ण राशि की निकासी हो गयी। चेवाड़ा के बसंत और बरारी बीघा में भी तालाब निर्माण में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद कृषि बिभाग में हड़कंप मच गया और अन्य बिभाग अपनी डैमेज कण्ट्रोल में जुट गयी है।  शेखपुरा पहुंचे भूमि संरक्षण के उपनिदेशक (शष्स) सर्वजीत कुमार तथा अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि एक टीवी चैनल की खबर पर संज्ञान लेते यह करवाई की गई है। फिलहाल सम्बंधित सभी...

शेखपुरा: प्यार जताने में खुद को मिर्ची लगा बैठे

चित्र
शेखपुरा। हुजूर तो गए थे प्यार दिखाने और इसी बहाने राजा से अपनी निकटता बढ़ाने,मगर हुआ इसके उल्टा। इस चक्कर मे हुजूर खुद को मिर्ची लगा बैठे। जिला के एक अधिकारी अपना बड़प्पन दिखाने के लिए अनूठा सुझाव लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पेश हुए थे। इस अधिकारी को उम्मीद थी कि इस सुझाव के बूते वे मुख्यमंत्री से कोई अच्छी पोस्टिंग या अच्छा पदस्थापन का स्थान मिलेगा,मगर वहां हुआ इसके विपरीत। मुख्यमंत्री इस अधिकारी सुझाव देखने के बाद उन्हें इनाम के रूप में अच्छी जगह पोस्टिंग के बजाय सचिवालय में सेंडिंग पोस्ट पर भेजने का आदेश जारी कर दिया। जी हां इसको ही कहते है चौबे गए थे छब्बे बनने और दुबे बनकर लौटे।